महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा संवाददाता
14 मार्च 2024 गुरुवार को फाल्गुन शुक्ल पंचमी को मझोरी ग्राम के दिगंबर जैन जिनालय में अपार भक्तों ने गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम पावन शिष्य प्रवचन केसरी संत विश्रांत सागर महाराज का अपार धर्म प्रभावना गाजे बाजे के साथ दीक्षा दिवस मनाया
इस अवसर पर 1008 मल्लिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याण महोत्सव मनाया गया
मुनि ने बताया धर्म व भगवान की क्रिया देखने से मन के भाव निर्मल बनते हैं हमारे परिणाम में शुद्धता आना ही बहुत बड़ा धर्म का कार्य है
सोनू भैया परिवार ने आहार का सौभाग्य प्राप्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान