प्रथम पुण्य तिथि पर विशेष

0
152

*तीर्थराज सम्मेद शिखर जी में 110 जैन संतों के सानिध्य में छपक महामुनिराज मेरुभूषण जी की यम सल्लेखना पूर्ण समाधि

*दिनांक 17/03/ 2023 प्रातः 9:45 संपन्न हुई थी ।
✍️
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा

सम्मेदशिखर जी मधुवन झारखंड

आचार्य श्री मेरु भूषण जी महाराज के जीवन चरित्र की ओर चलते हैं।
यम सल्लेखनाधारी परम पूज्य क्षपक मुनिराज श्री मेरु भूषण जी महाराज ने अपने संयमित जीवन में तीर्थ स्थल के बचाव के लिए अविस्मरणीय एतिहासिक विशेष कार्य किए । मुनिश्री ने समाज के लिए हुबली के निकट श्री आदिनाथ जी मंदिर में 20 साल पुराना विवाद चल रहा था, जिसे पूर्णतः निपटवाया। तीर्थ राज गिरनार पर अनाधिकृत कब्जे के विरोध मे
इंदौर चातुर्मास के दौरान 13 दिन अन्न, जल का त्याग और फिर दिल्ली में भी 11 दिन का अन्न, जल त्याग कर, जैन समाज की आवाज को शासन, सरकार मे पूरे देश तक पहुंचाया। तीर्थराज शिखरजी में बलि प्रथा के विरोध में 6 दिन अन्न, जल का त्याग किया।जिसके कारण झारखंड सहित 6-7 राज्यों में इस प्रथा पर रोक लगी। सबसे बड़ी बात यह रही कि मुनि श्री बार-बार समाज की बात को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए समाज को अनशन के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करते रहे ।
20 अक्टूबर 2011 को सोनागिरी में आचार्य श्री मेरू भूषण जी महाराज द्वारा 12 वर्ष बाद सल्लेखना पूर्वक समाधि की घोषणा की थी जो सत्य साबित हुई। आगरा में उन्होंने एलाचार्य श्री अतिवीर जी महाराज को आचार्य पर दीक्षित किया। अब उन्होंने शिखरजी में विप्रणत महाराज जी को आचार्य पद देकर,स्वयं क्षपक मुनि धारणकर अपनी यम सल्लेखना की ओर मार्ग प्रशस्त किया। दिनांक 17/03/ 2023 प्रातः 9:45 त्यागी बत्ती आश्रम मधुबन सम्मेद शिखरजी तीर्थराज में सल्लेखना पूर्ण समाधि हुई। मैं राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन ‘पार्श्वमणि’ पत्रकार कोटा भी यही भावना भाता हूं कि हम भी
एक दिन सयंम के साथ जीवन मे इसी तरह की यम सल्लेखना समाधि को धारण कर मोक्ष को प्राप्त करे तथा संसार शरीर भोगों के बंधनों से हमेशा हमेशा के लिए मुक्त हो जाए।साथ ही हम सभी क्षपक मुनिराज की समतापूर्वक समाधि की प्रथम पुण्य तिथि पर भगवान से उनके अगले भव मे मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर होने की प्रार्थना करते है।
वास्तव में सल्लेखना, मृत्यु महोत्सव का , तप साधना की परीक्षा करने का , समतापूर्वक देह को विदा करने का जीवन का सर्वोत्तम उपक्रम है। उनका संयमित जीवन समाज़ के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।
प्रस्तुति
राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा राजस्थान
9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here