प्रसिद्ध समाजसेवी उरसेवा निवासी श्री विनोद कुमार पाटनी मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत मदनगंज किशनगढ़ के बने निर्विरोध अध्यक्ष

0
114

धर्म परायण नगरी मदनगंज किशनगढ़ में 23.7.2023 को श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत की साधारण सभा तेली मोहल्ला स्थित आचार्य श्री धर्म सागर विद्यालय में आयोजित की गई। साधारण सभा की अध्यक्षता श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार पाटनी ने की। साधारण सभा में पंचायत के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात चुनाव प्रभारी राकेश ईनाणी के निर्देशन में पंचायत की प्रबंध कार्यकारिणी समिति एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की। जैन महासभा के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने उक्त चुनावों में शिरकत करते हुए बताया कि उरसेवा निवासी श्री विनोद कुमार पाटनी की समाज के प्रति सराहनीय सेवा एवं काबिलियत को देखते हुए समाज ने मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर पंचायत किशनगढ़ के हुए चुनावों पुनः निर्विरोध अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया,इसी कड़ी में उपाध्यक्ष दिलीप कुमार कासलीवाल, मंत्री सुभाष बड़जात्या एवं कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश पांड्या को निर्विरोध निर्वाचित किया गया,वहीं उपमंत्री तथा 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन मतदान माध्यम से हुआ,मतदान प्रक्रिया में पंचायत के 438 सदस्यों में से 368 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी राकेश ईनाणी ने परिणामों की घोषणा करते हुए उप मंत्री पद पर राजेश पांड्या एवं 10 कार्यकारिणी सदस्यों अनिल पाटनी (फुलेरा), अमित बाकलीवाल, भागचंद गंगवाल, जितेन्द्र कुमार पाटनी, मांगी लाल झांझरी (लिचाणा वाले), मुकेश कुमार काला, मुकेश पाटनी (हाउसिंग बोर्ड), प्रदीप कुमार गंगवाल, सुनील कुमार गदिया (बाबू भाई), योगेश कुमार पाटनी को विजयी घोषित किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार पाटनी ने चुनाव अधिकारी व उनकी टीम के साथ समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी राकेश ईनाणी के साथ मधु बियाणी, संजय छापरवाल, अमित सोमानी, दीपक मोदानी, सुधीर लखोटिया, योगेश भूतड़ा, मनोज राठी, मनीष मंत्री एवं सुरेश ईनाणी ने सहयोग दिया, समाज सेवी केलास पाटनी ने अवगत कराया कि ने बताया कि श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के नवीन पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने सोमवार को जैन गौरव आर. के .मार्बल्स के चेयरपर्सन अशोक पाटनी से शिष्टाचार भेंट की, मकराना रोड स्थित आरके मार्बल में शिष्टाचार भेंट के दौरान श्री पाटनी ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को प्रेरणा दी।शिष्टाचार भेंट के दौरान आर के मार्बल के सुरेश पाटनी, संजय पापड़ीवाल, कैलाश पाटनी, विमल पाटनी, महेंद्र पाटनी, सुरेश बगड़ा, गौरव पाटनी आदि मौजूद थे। श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत मदनगंज किशनगढ़ के अध्यक्ष विनोद कुमार पाटनी सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सारे समाज ने मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की है।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here