प्रसिद्ध समाजसेवी देव, शास्त्र, गरु के परम भक्त समाज गौरव श्री अशोक जी पाटनी को 70 वें जन्मोत्सव की दी हार्दिक शुभकामनाएं

0
54

प्रसिद्ध समाजसेवी देव ,शास्त्र, गुरु के परम भक्त समाज गौरव श्री अशोक पाटनी जी (आर .के .मार्बल्स के चेयरपर्सन) को श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष बड़जात्या, उप मंत्री राजेश पांड्या, कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश पांड्या, प्रचार मंत्री गौरव पाटनी,पदम गंगवाल, बाबू भाई गदिया सहित समस्त कार्यकारिणी मदनगंज किशनगढ़ तथा श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत मदनगंज किशनगढ़ के अध्यक्ष प्रकाश गंगवाल, मंत्री विनोद चौधरी, समाज सेवी राकेश मोहन पहाड़िया, निरंजन वैद, सुभाष चौधरी, सुनील चौधरी, सुनील अजमेरा, इन्द्र चंद पाटनी पवन लुहाड़िया सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने 70 वें जन्मोत्सव पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की है।कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि श्री अशोक पाटनी जी को एवं श्रीमती सुशीला पाटनी को 70 वें जन्मोत्सव पर सभी पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दीर्घायु, चिरायु एवं स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी हैं।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here