प्रसिद्ध समाजसेवी एवं मुनि भक्त अनिल कुमार जी बनेठा द्वारा किये गए कंबल वितरण

0
146

श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ , गुन्सी (राज.) के तत्वावधान में दिवाली के शुभ अवसर पर आर्यिका विज्ञाश्री माताजी चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्रीमान अनिल कुमार जी बनेठा ने कामगार वर्ग के लिए कम्बल वितरण किये कार्यक्रम में प्रातः शांतिनाथ भगवान की अखण्ड शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री देवेंद्र जी भौंच मथुरा वाले , आशीष मित्तल मुम्बई , सुनील जी भाणजा निवाई , अरविंद जी ककोड़ वाले निवाई ने प्राप्त किया ।
पूज्य माताजी ने सभी को धर्मोपदेश देते हुए कहा कि – आज हमारे जो तीर्थ क्षेत्र धर्म संकट में जा रहे हैं हमें उनकी रक्षा के प्रयास करने चाहिए । सरकार से यह अपील करनी चाहिए कि जो हमारे प्राचीन तीर्थ क्षेत्र है जैसे गिरनार आदि उनको जैन समाज को दिलाने के पूर्णतः प्रयास करना चाहिए । कार्यक्रम में
भाई दोज के अवसर पर श्री श्री 1008 शांतिनाथ महामण्डल विधान का महा आयोजन किया गया अनिल कुमार बनेठा ने अवगत कराया कि आगामी 10 दिसम्बर 2023 को आर्यिका संघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह एवं 108 फीट उत्तुंग कलशाकार सहस्रकूट जिनालय के निर्माण का भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है ।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here