प्रदेश का सबसे बड़ा परिचय सम्मेलन भोपाल में राजेश जैन दद्दू

0
2

प्रदेश का सबसे बड़ा परिचय सम्मेलन भोपाल में
राजेश जैन दद्दू
प्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन समाज का टोंग्या जी वाला युवक युवती परिचय सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर 2025 आयोजित होने वाले सम्मेलन में अभी तक 3100 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और अभी रजिस्ट्रेशन चालू है परिचय सम्मेलन इंदौर के संयोजक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस बार हम 5000 से अधिक युवक युवती के परिचय स्मारिका में प्रकाशित होने का विश्वास है। ददू ने बताया कि सम्मेलन के अध्यक्ष मनोहर लाल टोंग्या एवं महामंत्री इंजिनियर विनोद जैन निर्णय.लेते हुए कहा कि जैन समाज का सबसे बड़ा परिचय सम्मेलन जीरो वेस्ट होगा। पुरे सम्मेलन स्थल पर पानी के लिए
तांबे के लोटे,चाय के लिए कुल्हड़ व भोजन के लिए स्टील की थालियों का उपयोग होगा। ददू ने कहा कि जवाहर चौक स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर – जैन मंदिर में आयोजित होने वाला जैन समाज प्रदेश का सबसे बड़ा परिचय सम्मेलन इस बार जीरो वेस्ट होगा। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। पानी के लिए तांबे के लोटे, चाय के लिए कुल्हड़ और भोजन के लिए स्टील की थाली, ग्लास व चम्मच उपलब्ध कराए जाएंगे। कचरे को सेग्रीगेट करके कलेक्शन की व्यवस्था होगी। यदि कोई समाज बंधु मेहमान प्लास्टिक बोतल लेकर आएंगे तो उसके निस्तारण का भी इंतजाम किया जाएगा। शहर में लगातार तीन दिन तक होने वाला यह परिचय सम्मेलन जीरो बेस्ट कार्यक्रम होगा। सम्मेलन सेवा समिति ने सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए यह निर्णय लिया गया है। सम्मेलन में स्पॉट पर ही कुंडली मिलान की व्यवस्था की गई है ‌आज दिन तक 686 व्यवसायी व 530 इंजीनियरों ने भेजी प्रविष्टियां, इस बार 28 एनआरआई भी परिचय सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं
13 से 15 दिसंबर तक होने वाले इस सम्मेलन के लिए अब तक 3000 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें सबसे ज्यादा व्यवसायी और इंजीनियर वर्ग के प्रतिभागी शामिल हैं। इस संख्या के 5000 तक पहुंचने की उम्मीद है। अभी तक 686 व्यवसायी और 530 इंजीनियर युवक-युवतियों ने प्रविष्टियां भेजी हैं। वहीं, विदेशो से 28 एनआरआई भी भावी जीवनसाथी की तलाश में पंजीयन करा चुके हैं। एनआरआई में सबसे अधिक प्रविष्टियां यूएसए से हैं। यूरोप के कई देशों से प्रविष्टियां आईं हैं और एनआरआई की संख्या 50 से अधिक होने की उम्मीद है। 3 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन पंजीयन की प्रक्रिया जारी रहेगी। सम्मेलन समिति के प्रवक्ता सुनील जैनाविन के अनुसार सम्मेलन स्थल पर कुंडली मिलान की सुविधा और प्रतिभागियों के लिए एलईडी स्क्रीन पर जानकारी देखने की व्यवस्था भी रहेगी। एवं मिलन कक्ष भी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here