पार्षद मनोज जैन ने भिण्ड से दिल्ली एवं भोपाल ट्रेन चलाये जाने के लिए रेल मंडल के अधिकारी को सौपा ज्ञापन

0
129

मनोज जैन ने बताया की भिण्ड बाहर से प्रतिदिन सेकडो की संस्था में प्रायवेट वसो से व्यापारीगण काम के सिलसिले से दिल्ली का मुश्किल भरा सफर तय करते हैं। भिण्ड के व्यापारी संगठनों को भिण्ड से कोई सीधी रेल गाडी देश की राजधानी दिल्ली तथा भोपाल के लिये मिल जाये तो यहां के व्यापारियो को व्यापार करने में सुबिधा होगी। यह गाड़ी फिलहाल प्रतिदिन ना चलाई जा सके तो सप्ताह मै 1 या 2 दिन चलाई जा सकती है
अत, किसी भी क्षेत्र का सामाजिक आर्थिक विकाश वहांरि बेहतर यात्री और माल परिवहन की बेहतर सुविधाको पर निर्भर होता। है। इसलिये भिण्ड से दिल्ली और भोपाल ट्रेन चालू हो जाये तो भिण्ड का विकाश होगा और व्यापारियो को आर्थिक लाम भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here