विनोद रोकडे जैन
में आज दि 17/09/2025 प पू उपाध्याय श्री १०८ विशेष सागर महाराज के दर्शनार्थ
हिंगोली जिल्ह्या के पालक मंत्री
मां.श्री. नरहरी झिरवळ साहब,मा.श्री आमदार तान्हाजी मुटकुले, जिलाधिकारी राहुलजी गुप्ता
एस पी साहब आदि पधारे समिति की और से उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया पालकमंत्री ,आमदार, जिलाधिकारी आदि ने बाहुबली भगवान की मूर्ति का व निर्वाण कार्य का अवलोकन किया, पालक मंत्री जी ने 18 फरवरी से 22 फरवरी 2026 तक होने वाले अंतराष्ट्रीय पंचकल्याणक महोत्सव में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर उपस्थित अतिथि द्वारा अंतराष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव पत्रिका का विमोचन किया गया आगंतुक अतिथियों ने उपाध्याय श्री के चरणों में श्रीफल अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया…