विश्व की जानीमानी जैन संस्था जीतो कोलकाता के द्वारा प्रवाधिराज दसलक्षण के बाद सकल जैन समाज कोलकाता एवं बृहत्तर कोलकाता के लिए क्षमोत्सव का भव्य कार्यक्रम आज रविवार को नेताजी इनडोर स्टेडियम कोलकाता में आयोजित किया गया
वन जैन वन वॉयस के आधार पर इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जैन समाज के सभी साधु संतों ने एकमत होकर सभी जैन समाज को एक साथ होकर हर कार्य करने के लिए आवाहन किया
कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आज 21 सितम्बर दिन रविवार को सुबह 9:30 बजे से परम पुज्य आचार्य १०८ श्री प्रमुखसागर जी महामुनिराज ससंघ एवं परम पुज्य गणनी आर्यिका १०५ श्री सुयोग्यनन्दिनी माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ
पूरा नेताजी इनडोर स्टेडियम भक्तों की भारी भीड़ से भरा हुआ था इसी श्रॄंखला में सुरेश जी सेठी कानकी,जीतो के चैयरमेन श्री धर्मेंद्र जी जैन,वाईस चैयरमेन श्री निर्मल जी विन्दायका,श्री सुनिल जी पहाड़ीया मोहित जैन,अचल जैन, सोनू जैन, युवराज जैन,निखिल जैन, नमन जैन, देवेंद्र जैन, सुरेन्द्र जैन, धीरज जैन, पंकज जैन, गोल्डी जैन,समीर जैन, विशाल चन्द जैन आदि उपस्थित रहे
मोहित जैन ने बताया कि जीतो संस्था कोलकाता के कुशल नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया सभी दसलक्षण धारी सभी तपस्वियों का भी भव्य स्वागत किया गया एवं उनके इन व्रतों के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की एवं आगे भी धर्म पर चलते रहने के निवेदन किया