नैनवा की ऐतिहासिक महावीर जयंती की शोभा यात्रा मैं आसपास गांव के जैन बंधु उमड़े

0
77

/एक बार आओ जी महावीरा मारे पावणा/
/ताकि बाठ निहारू में खड़ी खड़ी/

नैनवा जिला बूंदी 21 अप्रैल 2024 रविवार
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

महावीर जयंती महोत्सव में प्रत्येक जैन परिवार चेहरे पर ऐसी मुस्कुराहट मानो साक्षात भगवान की शोभा यात्रा हमारे अंगने में आ रही है

जैन युवा संगठन के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जैन युवा संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता अंशुल कुमार जैन मोडीका ने जैन गजट को जानकारी देते हुए बताया 21 अप्रैल को प्रातः 5:00 बजे अग्रवाल बड़े मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ हुई यह संपूर्ण नगर में भ्रमण किया प्रभात फेरी में जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी के परिवार द्वारा भगवान महावीर स्वामी की आरती कर शुभ प्रभात फेरी जैन युवा संगठन के सदस्यों पर पुष्प वर्षा की गई
पहली बार भगवान महावीर की 2 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा अनेक यंत्रो साधनों के साथ निकाली गई

प्रातः 8:00 बजे भगवान महावीर की शोभायात्रा कोटिया जी के जैन मंदिर से प्रारंभ हुई सबके आगे शहनाज वादक जो जैन पचरंगी ध्वज लेकर घुड़सवार उसके बाद बैंड गजरत हाथी में शोधर्म इंद्राणी बैठे हुए थे घोड़ा बग्गीयो आदि इंद्र सुभाषित शोभा यात्रा में आदिनाथ पाठशाला के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं अपने हाथ में पचरंगी ध्वज लेकर महावीर की जय जयकार के नारे लगा रहे थे
एक दर्जन से अधिक महिला मंडलों में आदिनाथ महिला मंडल शोभा यात्रा के भरपूर शोभा बढाई जिनमें विशुद्धवर्धिनी महिला मंडल सरावगी महिला मंडल नेमी राजुल महिला मंडल जय जिनेंद्र महिला मंडल वर्धमान महिला मंडल त्रिशला महिला मंडल धर्म प्रभावना न बालिका मंडल एवं समाज की महिलाएं डीजे पर नृत्य की प्रस्तुतियां दे रही थी
सभी महिलाएं अपनी मंडलों की ड्रेस में शुभोसित थी कहीं महिला मंडल हाथों में छतरियां लेकर भी नृत्य की प्रस्तुति दे रही थी जो भी आकर्षण का केंद्र था

जैन युवा संगठन के सदस्य नए-नए भजनों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दे रहे थे भगवान की झांकी में विवेकानंद पाठशाला की झांकी जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी जुलूस में विशेष *आकर्षण रहा विदिषा बैंड
पारस सेवा संघ जय घोष जो विदिशा मध्य प्रदेश से आया वह बहुत ही मुख्य आभूषण का केंद्र रहा
शोभा यात्रा कोटिया जी के मंदिर से प्रारंभ होकर गढचौक बड़े जैन मंदिर सदर बाजार मालदेव का चौक दपोला गढपोल दरवाजे पर पहुंचा

यातायात सुचारू रूप से रखने के लिए पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी महेंद्र यादव सी आई नैनवा प्रारंभ से अंतिम तक अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे थे इस कारण शोभा यात्रा समय पर स्थान तक पहुंच पाई

जगह-जगह पर अजेन परिवारों द्वारा भी शोभा यात्रा पर अपने घरों के बाहर पुष्य वर्ष की गई
राजपूत परिवार की छोटी सी बालिका ने हाथ में पुष्प लेकर शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की
जैन बंधुओ के लिए जगह-जगह पेयजल गन्ने के रस की व्यवस्था में रास्ते में की गई
शोभा यात्रा पांडुक शिला पर श्री जी का अभिषेक शांति धारा पंडित नरेंद्र कुमार जी शास्त्री के सानिध्य में एवं दोपहर को तीज के चबूतरे पर शांति मंडल विधान पूजन संपन्न हुआ शाय कॉल अभिषेक के बाद वापस शोभायात्रा कोटीया के जैन मंदिर पहुंची वहीं पर कार्यक्रम समाप्त हुआ

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here