दो दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव शोभायात्रा के साथ संपन्न

0
7

गुवाहाटी : जीओ और जीने दो का संदेश देने वाले जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याणक एवं 2550 वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य पर धर्म प्रभावना हेतु रविवार को फैंन्सी बाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन(बडा़)मंदिर से प्रातः8:45 बजे श्री दिगम्बर जैन पंचायत एवं ओसवाल जैन समाज के चारों घटकों के तत्वावधान में भव्यातिभव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस एमएस रोड स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल पहुँची,जहां महावीर प्रसाद पाटनी एवं विजय कुमार गंगवाल के संयोजन में अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। इस शोभायात्रा में पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया परिधान में सम्मिलित हुई। शोभायात्रा मे पावापुरी अहिंसा रथ को भी सम्मिलित किया गया तथा भगवान महावीर की जीवंत झलकियों को सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन विद्यालय के बच्चों ने भी भाग लिया। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी एवं सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि शोभायात्रा में दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल), मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी, बसंत सुराणा, अशोक छाबड़ा के अलावा काफी संख्या में सकल जैंन समाज के सदस्य उपस्थित थे।इस अवसर पर एटी रोड स्थित महावीर भवन धर्म स्थल में समाज द्वारा सामूहिक गोठ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। रामचंद्र सेठी आरती संयोजक ने बताया कि कार्यक्रम का समापन संध्या- कालीन श्री जी की आरती के साथ हुआ। इस दो दिवसीय महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजन कराने में श्री दिगंबर जैन युथ फेडरेशन, श्री दिगंबर जैन महिला समिति के अलावा समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here