नव विक्रम संवत पर पंचायत गौधो का धड़ा मैं सामुहिक स्नेह मिलन व वार्षिकोत्सव महोत्सव धूमधाम से आयोजित

0
85
अजमेर 9 अप्रैल 24 । नव बिक्रम संवत 2081 की शुभ बेला में आज पंचायत गोधों का धड़ा नसिया जी में प्रति वर्ष  की  भांति आज वार्षिकोत्सव  नसियाजी स्तिथ  मंदिर परिसर में भगवान आदिनाथ का वृहद कलशाभिषेक व शांति धारा विश्व कल्याण, एवम वार्षिकोत्सव नव वर्ष की खुशी में किया गया तत्पश्चात नसिया जी परिसर में पुण्यार्जक श्री अशोक, अनुपम गदिया परिवार की ओर से ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर पंचायत गोधा धड़ा के पदाधिकारी  अध्यक्ष प्रमोद सोगानी,मंत्री मनोज शाह ,
सुनील पांड्या सह मंत्री, प्रकाश पांड्या,सुबोध पाटनी,  प्रकाश पांड्या,अरुण सेठी, प्रवीण शाह, इंदरचंद गोधा, विनय गदिया,नरेन्द्र गौधा,अमित वेद,अविनाश सेठी,प्रवीण सोगानी, मटरू मल शाह ,ललित पांड्या, अशोक पांड्या एवम अन्य साधर्मी महिलाए पुरुष उपस्थित रहे  इस अवसर पर  नसिया जी में कल्याण मंदिर विधान दिगंबर जैन संगीत मंडल अजमेर के  प्रोफेसर सुशील पाटनी के नेतृत्व मैं संगीत मय विधान संगीत मंडल के सदस्यों द्वारा कराया गया इस अवसर पर पंचायत गोधा धड़ा के सदस्य परिवार के साधर्मी महिला पुरषों ने भक्ति  पूर्वक विधान किया गया ।
प्रवक्ता विजय पांड्या ने बताया कि पंचायत गोधा का धड़ा नसिया जी में धड़े के सदस्य परिवार द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन भगवान आदिनाथ की भक्ति पूर्वक प्रात पूजा विधान किए जाते है सायकल में धड़े के 118 सदस्य के परिवार का सामूहिक स्नेह मिलन और वार्षिक उत्सव का आयोजन किया । इस अवसर पर सामुहिक भोजन व गौठ व्यवस्था संयोजक  सुशील गंगवाल और निर्मल पाटनी ने व भवन व्यवस्था सजावट ललित पांड्या आदि ने सभी व्यवस्थाएं संपादित की।
 कार्यक्रम के पश्चात सांयकाल नसिया मंदिर में भगवान आदिनाथ जिनबिंब के समक्ष साधर्मी महिला पुरषों के द्वारा भव्य सामूहिक आरती की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here