नैतिक शिक्षण शिविरों का सामूहिक समापन समारोह

0
44

नई दिल्लीः दि. जैन नैतिक शिक्षा समिति द्वारा दिल्ली व एनसीआर में 67 स्थानों पर आयोजित बच्चों के नैतिक शिक्षण शिविरों का सामूहिक समापन समारोह 4 अगस्त को बालमंदिर पब्लिक स्कूल, डिफेंस एन्क्लेव में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभाध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि नैतिक शिक्षा हमारे जीवन की आधारशिला है, यह समिति आज के समय का श्रेष्ठ कार्य कर रही है, जो बधाई की पात्र है। विधायक अनिल वाजपेयी
ने कहा कि मेरा जन्म भगवान विमल नाथ जी की जन्मभूमि कम्पिलाजी में हुआ, मेरे जीवन में जैन संस्कार कूट-कूट कर भरे हैं। इन नैतिक शिक्षण शिविरों की शिक्षा को जीवन में उतार लें तो जीवन सार्थक हो जाएगा। मुझे बचपन में एक जैन संत ने कहा था कि नीचे देखकर चलो, जिसका मैं आज तक पालन करता हूं।
जैन समाज दिल्ली के अध्यक्ष चक्रेश जैन, तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन, पदम प्रसादजी, सुरेंद्र पालजी, मदन लाल जन, स्कूल के निदेशक योगेश अरोडा, दिल्ली भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल, निगम पार्षद मनोज जैन, पूर्व महापौर निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष वरुण जैन, जिनराज जैन, पवन गोधा, सुरेंद्र शर्मा आदि ने भी आज के समय में नैतिकता की परम आवश्यकता बताते हुए समिति के कार्यों की सराहना की। संस्था के  महामंत्री मनोज कुमार जैन ने बताया कि इस बार दिल्ली एनसीआर में 67 शिविरों में 10 हजार से अधिक बच्चों को नैतिक शिक्षा प्रदान की गई।। कुशलता पूर्वक संचालन करते हुए शरद जैन-प्रवीन जैन
ने संस्था की 38 वर्षों की गरिमापूर्ण उपलब्धियों का विवरण दिया। मैडम अपराजिता जैन ने शिविरों में प्राप्त शिक्षा के आधार पर छोटे-छोटे सैंकडों बच्चों के प्रेरक व ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम व हैरतअंगेज योगाभ्यास प्रस्तुत कराए जिनकी सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। रमेश जैन एडवोकेट ने समारोह की विडियोग्राफी के लिए कशिश जैन को सम्मानित किया। समारोह में मेधावी बच्चों, विद्वानों, संयोजको व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। समिति की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन ने सभी सहयोगियों का स्वागत करते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया।
प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here