जैन स्कालर्स अवार्ड समारोह में मेधावी बच्चे सम्मानित

0
23

नई दिल्लीः अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद दिल्ली प्रदेश का 22वां जैन स्कालर्स अवार्ड समारोह 4 अगस्त को प्यारेलाल भवन आईटीओ में आयोजित किया गया जिसमें इस वर्ष दिल्ली-एनसीआर के 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 140 जैन छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। टापर्स छात्रों में 4 को 15-15 व दो को 10-10 हजार के चेक भी दिए गए।

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि परिषद बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए श्रेष्ठ कार्य कर रही है। यह कार्यक्रम समाज को नई दिशा देने वाला है। हम सभी का कर्त्तव्य है कि बच्चों को प्रेशर न देकर उन्हे गाईड करें।     महामंत्री सुनील जैन ने 1923 में स्थापित इस संस्था के जनोपयोगी कार्यों का विवरण दिया। राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने बच्चों को शिक्षा व प्रतियोगितात्मक परीक्षा में हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश जैन, निगम पार्षद  मनोज जैन, सुशील जैन एडवोकेट, जिनेंद्र जैन, अंजना जैन, संयोजक सुरेंद्र जैन, पंकज जैन, प्रवीन जैन, शील जैन, स्वराज जैन-टाइम्स, रमेश जैन-नवभारत टाइम्स, वेद प्रकाश जैन, भागचंद जैन तिजारिया, अशोक जैन आदि ने छात्रों को सम्मानित कर संस्था के कार्यों की सराहना की। मंगलाचरण, ध्वजारोहण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन से समारोह का शुभारंभ हुआ।
प्रमोद जैन-वर्धमान ने सभी का स्वागत किया। मेघा जैन ने बाल श्रम पर बच्चों का प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराया।
प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here