नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा का अभिनन्दन

0
77

जयपुर राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज दिनांक 12.01.2024 शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के मंत्री माननीय श्री झाबर सिंह खर्रा का प्रदेशाध्यक्ष दशरथ कुमार के नेतृत्व में कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री को गुलदस्ता, दुप्पटा एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष दशरथ कुमार ने मण्डल कर्मचारियों की ओर से झाबर सिंह खर्रा को बधाई देते हुये श्री खर्रा के नेतृत्व में मण्डल अपना परचम बुलदिंयों पर फहरायेगा तथा माननीय मंत्री को मण्डल में परीक्षा परिणाम
उपरांत नई भर्तियां अतिशीध्र करने तथा शेष पदों पर आर-पी-एस-सी के माध्यम से नई भर्तियां करवाने का निवेदन किया जिस पर मंत्री जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मण्डल में कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद,
उपाध्यक्ष पंकज गर्ग, सुभाष यादव, महामंत्री प्रदीप शर्मा, संयुक्त महामंत्री गोविन्द नाटाणी, रमेश चन्द शर्मा, संगठन मंत्री रामदयाल गुर्जर, प्रचार मंत्री मनुज ठाकुर, खेल मंत्री दारा सिंह, कार्यालय मंत्री मो. युसुफ खान सहित राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री का अभिनन्दन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here