मुनि विश्रांत सागर महाराज के पडगाहन दिव्या देशना उपदेशों मेंअपार जैन बंधु उमड़े

0
139

महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा संवाददाता

तेंदूखेड़ा जिला दमोह मध्य प्रदेश में 5 मार्च को गणाचार्य आचार्य विराट सागर महाराज के परम शिष्य विश्रांत सागर महाराज के पड़गाहन में इतनी जैन भक्तों की भीड़ उमरती है
इतनी संख्या में दिव्या देशना सुनने भक्त 2 से 3 किलोमीटर तक जिनालयो में पहुंच रहे हैं

भक्त प्रदीप जैन धर्म पत्नी सुमित्रा ने बताया की मुनि के ऐसे मंगलमय प्रवचन अब तक सुनने का हमें अवसर ही नहीं मिला जिनको सुनकर घर गृहस्ती एवं जीवन को सुधारने का बहुत बड़ा में अवसर प्राप्त हुआ
धर्मसभा में जैन मुनि विश्रांत सागर महाराज ने बताया कि प्रत्येक जैन परिवार अपने घर पर एक स्थान ईश्वर का भक्ति करने का जरूर बनाये जहां सुबह-शाम आरती एवं दीपक जलाएं इसका बहुत बड़ा प्रभाव आपको तुरंत देखने को मिलेगा और बहुत बड़ा पुण्य का संचय आपको होगा *घर से कभी तेरी दरिद्रता नहीं आएगी ऐसा मुनि ने बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here