प्रेस विज्ञप्ति
माननीय मेयर श्री राजा इकबाल सिंह जी ने, लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा की पहल पर पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों हेतु 9,000 सैनिटरी पैड भेजे
नई दिल्ली, 18 सितम्बर 2025 :
लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा ने आज सेवा कार्य की एक और मिसाल प्रस्तुत करते हुए पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 9,000 सैनिटरी पैड भेजे। इस सेवा कार्य को दिल्ली के माननीय मेयर श्री राजा इकबाल सिंह जी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मेयर श्री राजा इकबाल सिंह जी ने कहा –
“आज हम सब पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कार्यक्रम में एमसीडी निगम पार्षद श्री मनोज जैन जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा एवं अध्यक्ष लायन सीए अभिषेक जैन जी को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
अध्यक्ष लायन सीए अभिषेक जैन जी ने कहा –
“लायंस क्लब सदैव सेवा भाव से प्रेरित होकर कार्य करता है। हम अन्य राज्यों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी हर प्रकार से मदद पहुंचाने के लिए तत्पर हैं।”
इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ओंकार सिंह रेनू जी, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन तेजपाल खिल्लन जी, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रतिभा अग्रवाल जी, डिस्ट्रिक्ट ट्रेज़रर लायन अदीप वीर जैन जी, लायन ऋचा जैन जी एवं लायन वनीता जैन जी की गरिमामयी उपस्थिति ने।