नैनवा 8 नवंबर शुक्रवार शांति वीर धर्म स्थल से प्राप्त 7:30 पर शो धर्म इंद्र महिला द्वारा सिरों पर कलश लेकर केसरिया लिबास में महिलाओं की भव्य शोभा यात्रा महावीर जिनालय से प्रारंभ होकर शहीद भगत सिंह चौराहा बस स्टैंड होते हुए शांति वीर धर्म स्थल पर पहुंचा
प्रतिष्ठाचार्य कुमुद सोनी नरेंद्र शास्त्री द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ ध्वजारोहण का सौभाग्य विमल कुमार अभय कुमार जैन गुड्डा वाले ने प्राप्त किया
भगवान को शमोशरण में विराज कर उनकी अर्चना पूजा अभिषेक शांति धारा मुनि श्री के सानिध्य में संपन्न हुई
कल्प ध्रुव मंडल विधान की पूजन में 26 जोड़े अनेक महिलाओं द्वारा लाभ प्राप्त किया बीच-बीच में नृत्य की भव्य प्रस्तुतियां दी गई
अहंकार से ही रावण का पतन हुआ था
जैन श्रुतेशसागर जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
जब जब भी मनुष्य भगवान की आराधना भक्ति करने की भावना बनाता है तो अपनी आत्मा की अशुभ कर्म कट जाते हैं मनुष्य गति में अहंकार सबसे अहित करने वाला है अहंकार से कहीं परिवारों से रिश्ते टूट जाते हैं
इस अहंकार के कारण आज रावण नरक गति ् में है जबकि वह महान पंडित था महान ज्ञानी था महान तपस्वी था अपार वैभव था अनेक रानिया थी पर वह अहंकारी था ज्ञान देने वाला कोई गुरु नहीं था इस कारण ही रावण का पतन हुआ है
मुनि ने यह भी बताया कि बिना अहंकार के प्रभु की भक्ति करने से शक्ति असंख्यात कर्म नष्ट हो जाते हैं अपनी आत्मा को शांति प्राप्त होती है ऐसा मुनि ने अपने संबोधन में बताया
शाय कॉल प्रतिदिन होगी महा आरती महावीर जिनालय में
प्रचार मंत्री महावीर सरावगी ने जानकारी देते बताया
शो धर्म इंद्र द्वारा प्रतिदिन बग्गी विराजमान गाजे बाजे सह परिवार अपने घर से शोभा यात्रा निकाली जावेगी जो समाज के सानिध्य में शांति वीर धर्मस्थल पहुंचेगी वहां पर श्री जी की महाआरती संपन्न होगी
महावीर कुमार जैन सरावगी
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता नैनवा