सफारी मेन एम के जैन

0
17

के अमृत महोत्सव पर
हार्दिक बधाई
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के कार्य अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित और सर्वमान्य समाजसेवी
आदरणीय एम के जैन
साहब (सुभाष नगर) अपने जीवन के 75 बसंत पूर्ण कर 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, इस उपलक्ष में उनके परिवारजन एवं हितेषी, मित्र और शुभ चिंतक
9 नवंबर को उनका अमृत महोत्सव मनाकर उनके द्वारा समाज हित में की गई
सेवाओं के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त कर उनकी झोली बधाइयों और शुभकामनाओं से भर देंगे ।
सफारी परिधान पसंद सफारी मेन एमके जैन
एक संवेदनशील और पर दुखकातर व्यक्ति हैं और मौन साधक की तरह धर्म, समाज, संस्कृति और मानव सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से सक्रिय समाज हित चिंतक हैं। आप बिना किसी प्रचार प्रसार के समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों को भी समय -समय पर अपनी ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान करते रहते हैं।
अपनों से हंसना- बोलना
और परायों में अपनापन बोना भी उनके व्यक्तित्व की विशेषता है। सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक जैन साहब पर राजनीति और सनातन समाज के प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार का वरद हस्त है।
उनके अमृत महोत्सव के पावन प्रसंग पर हम उनके प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित करते हैं और प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि
एमके जैन साहब शतायु हों
और समाज सेवा एवं मानव सेवा के क्षेत्र में उनकी कीर्ति चक्र चक्रवर्ती ब्याज की गति से निरंतर द्विगुणित होती रहे।

डॉ जैनेंद्र जैन, राजेश जैन दद्दू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here