महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

0
2

प्रेम की भाषा से दुश्मन भी अपने बन जाते हैं
प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज

महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

चौरई मध्य प्रदेश
15 सितंबर सोमवार 2025
दिगंबर जैन जिनालय में धर्म सभा को संबोधित करते हुए गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य
परम पूज्य प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर महाराज जी ने अपने मंगल प्रवचनों में कहा है कि भगवान की प्रतिमा में चांदी मत देखना ,सोना मत देखना, हीरा मत देखना भगवान की प्रतिमा में भगवान को देखना तो तुम्हारा कल्याण होगा,
महाराज ने यह भी बताया कि संसार में लड़ाई झगड़ा होना साधारण सी बात है लेकिन बोलना नहीं छोड़ना बोलना छोड़ने पर सब रिश्ते बंद हो जाते हैं इसलिए झगड़ा होने से उस व्यक्ति से प्रेम पूर्वक प्यार से बात करना व दुश्मन होकर भी तुम्हारा अपना हो जाएगा आपकी वाणी में सबसे प्रथम मिठास चाहिए
परिवार के अलग-अलग रहने पर परिवार कमजोर हो जाता है एक ही घर में अधिक लोग रहने से अपनापन और प्यार बढ़ता है समाज मजबूत होता है ज्यादा से ज्यादा हम अपनापन दिखा कर जैन धर्म के संगठन को मजबूत करें
मुनि के मंगल पर चुनाव में महिलाओं की अपार भीड़ देखी गई
दूर-दूर से लोग अपने-अपने साधनों से मंगल प्रवचन में पधार कर पुण्य का लाभ प्राप्त करते हैं
शांति धारा करने का सौभाग्य सीकर राजस्थान से पधारे भागचंद सेठी को प्राप्त हुआ, आज दिनांक 14 सितंबर को बड़ा गांव धसान से पधारे पंडित गगनदीप जी का सम्मान सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन राजू वात्सल्य ,वर्षा योग समिति के अध्यक्ष एन कुमार जैन लल्लू भैया ,विजय कुमार जी सिंघई जी एवं पंडित आकाश जैन चिरगांव वालों नी किया, कुंवरपुर से पधारे रमेश चंद जी का सम्मान समाज की पदाधिकारी गणों ने किया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here