महावीर कुमार जैन सरावगी नैनवा
शांति नगर जबलपुर मध्य प्रदेश की पावन धरा पर 22 अप्रैल 2024 को
प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर महाराज के परम सानिध्य में भक्तों को काफी अंतराल के बाद यह पहला स्वर्ण अवसर मिला
महावीर जयंती का शोभा यात्रा जुलूस दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करता हुआ पाडु्कशीला पर भगवान का अभिषेक हुआ जगह-जगह पर मुनि का भक्तों ने अपने घरों के बाहर रंगोली दीपक सजाकर पाद पक्षालन का लाभ प्राप्त किया
मुनि ने महावीर जयंती के जन्मोत्सव पर भक्तों को बताया कि वर्ष भर में एक बार जयंती मनाने का सौभाग्य भक्तों को मिलता है वह भी मुनि श्री के सानिध्य में यह बहुत बड़ा सौभाग्य है उन्होंने यह भी बताया कि अच्छे कर्म करने में प्राणी के परिणाम निर्मल होते हैं जो भी कार्य करना चाहता है और सभी कार्य पूर्ण सार्थक सफल होते हैं
जयंती पर सभी भक्तों को गुरु का भरपूर आशीष प्राप्त हुआ
गांव की सभी माताऐ छोटे-छोटे बालक बालिकाओं ने गुरु का आशीष जयंती पर प्राप्त किया
मुनि श्री का विहार संगम कॉलोनी में हुआ
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान