विभिन्न धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
मुरेना (मनोज जैन नायक) भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव विभिन्न धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस दौरान भगवान महावीर स्वामी ने रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण किया ।
जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक रमाशंकर जैन लाला ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया । इस पुनीत एवम पावन पर्व पर भगवान महावीर स्वामी को रथ पर विराजमान कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में बैंड बाजे, नगाड़ों के साथ घोड़ों पर सवार ध्वज वाहक चल रहे थे । साथ ही जैन सिद्धांतों पर आधारित झाकियां जैन धर्म का यषोगान करती हुई चलायमान थीं । चल समारोह में अधिकांश पुरुष सफेद वस्त्र धारण किए हुए थे । सभी के गले में पीत पट्टिका एवम सिर पर सफेद जय जिनेंद्र की टोपी शोभायमान हो रही थी । महिलाएं केसरिया साड़ी में महावीर स्वामी का गुणगान करती हुई भक्ति भाव के साथ जय जयकार करती हुई चल रहीं थीं । डीजे पर भगवान की स्तुति एवम भजन चल रहे थे, जिनपर युवावर्ग अत्यंत शालीनता के साथ भक्ति नृत्य कर रहे थे ।
रथ पर सवार महावीर भगवान के रथ को युवा वर्ग अपने हाथों से खींच रहे थे । बड़ा जैन मंदिर मुरेना से रथ यात्रा प्रारंभ होकर गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजी गंज, राम जानकी मंदिर, एम एस रोड, सदर बाजार, स्टेशन रोड, शंकर बाजार, लोहिया बाजार भ्रमण करता हुआ बड़े जैन मंदिर पहुंचा । स्थान स्थान पर भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी गई। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।
शोभायात्रा के बड़ा मंदिर पहुंचने पर भगवान महावीर स्वामी को पांडुक शिला पर विराजमान कर इंद्रो द्वारा भगवान का जलाभिषेक एवम शांतिधारा की गई। श्री जिनेंद्र प्रभु की विशेष पूजा अर्चना की गई । कार्यक्रम के पश्चात सकल जैन समाज का वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया ।
महोत्सव के प्रथम दिन पूर्व पुरानी कलेक्ट्रेट पर स्थापित कीर्ति स्तंभ पर जन जागरण श्री जिनवाणी यात्रा पहुंची । भक्तामर विधान एवम भजन संध्या का आयोजन किया गया । द्वितीय दिन प्रातः प्रभातफेरी निकाली गई। शाम को इंद्र सभा का आयोजन कर कुंडलपुर की रचना के साथ माता के सोलह सपने दिखाए गए ।
शाम को बड़े जैन मंदिर जी में भगवान महावीर स्वामी का पालना झुलाया गया । जिसमें सभी भक्तों ने भाग लिया ।