माधुरी के नंदनी मठ में वापसी के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार, हाथी संबंधित विषयों के लिए गठित उच्चाधिकार समिति में याचिका दायर करने हेतु सभी तकनीकी औपचारिकताएँ पूरी कर श्री जिनसेन स्वामीजी द्वारा दस्तावेज़ हस्ताक्षरित किए गए।
कल माधुरी को नंदनी जिनसेन मठ में वापिसी के लिए उच्चाधिकार समिति के समक्ष याचिका दायर की जाएगी।
आशा है माधुरी की अतिशीघ्र नंदनी मठ में वापसी होगी….योगेश जैन संवाददाता टीकमगढ़, 6261722146
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha