लाडनूं के जैन सदस्यों के संघ ने की तीर्थ यात्रा

0
204

लाडनूं – दिगंबर जैन समाज के सदस्यों के एक दल ने किशनगढ़ में आयोजित भव्य तथा विशाल पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के मोक्ष कल्याणक महोत्सव में आयोजित अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रवचन, मुनि साध्वियों की आहार चर्या व शोभायात्रा में भाग लिया ।

वहां के विभिन्न जिनालयों व किशनगढ़ में विराजित वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागरजी महामुनिराज व उनके साथ उपस्थित संघ के साधुओं व आर्यिकाओं के दर्शन किए व आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा के अगले चरण में अजमेर में विराजित मुनि संबुद्ध सागरजी ससंघ के व नवोदित तीर्थ नारेली के जिनालयों के दर्शन किए।

राज पाटनी ने बताया कि स्वर्गीय रामनिवास जी जैनाग्रवाल परिवार के सौजन्य से आयोजित इस एक दिवसीय यात्रासंघ में दिगंबर जैन समाज के लगभग 60 पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर लाडनूं की दिगंबर जैन समाज के सदस्यों ने आचार्य वर्धमान सागरजी महाराज को श्रीफल भेंट कर ससंघ लाडनूं आगमन के लिए आमंत्रित किया, आचार्यश्री ने लाडनूं आने के सकारात्मक संकेत दिए।

  • प्रकाशनार्थ हेतु प्रकाश पाटनी, भीलवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here