कुण्डलपुर में आचार्य पदारोहण महामहोत्सव हेतु समिति प्रभारी एवं सदस्यों की बैठक आयोजित हुई

0
121

कुण्डलपुर । श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी समिति पदाधिकारी के साथ समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक की शुरुआत कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। मंगलाचरण की प्रस्तुति रविंद्र जैन द्वारा की गई ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक वीरेश सेठ ने लेआउट को प्रोजेक्ट द्वारा प्रदर्शित करते हुए आगामी कार्यक्रम में की जा रही व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा हम दमोह जिला वाले कुण्डलपुर में अच्छे से अच्छी व्यवस्था सभी के सहयोग से करेंगे । सभी का ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्थाएं जुटाए जा रही हैं। कार्यक्रम हेतु विशाल मंच तैयार किए जाएंगे। डोरमेट्री बनाकर अधिक से अधिक लोगों को रुकने व प्रसाधन की व्यवस्था की जाएगी। 45 समितियां गठित की गई हैं जिनके प्रभारी बनाकर व्यवस्थाएं सौंपी गई हैं। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को नजदीक ही सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं । इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, डॉ रमेश बजाज, रमेश गोयल, अशोक सराफ, इंजी. आरके जैन ,ललित सराफ, पदमचंद जैन, गिरीश नायक यू सी जैन , जयकुमार जलज सहित कमेटी के पदाधिकारी सदस्य एवं बड़ी संख्या में समिति के प्रभारी व सदस्यों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here