कोठिया का संस्थापक सदस्य के रूप में बहुमान किया गया: महावीर प्रवाह का लोकार्पण

0
4

महावीर इंटरनेशनल डडूका की मासिक बैठक सुन्दर लाल पटेल की अध्यक्षता, रणजीत सिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य एवं अशोक माली एवं राजेंद्र कोठिया के विशिष्ट आतिथ्य में तथा सूरजमल अहारी की मेजबानी में आयोजित हुई। प्रारंभ में सह सचिव जनार्दन राय नागर ने केंद्र की मासिक गतिविधियों का ब्यौरा दिया। महावीर इंटरनेशनल के गोल्डन जुबली आयोजन में हिस्सा ले कर जयपुर से लौटे गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया को संस्थापक सदस्य सम्मान मिलने पर डडूका केंद्र द्वारा अभिनंदन किया गया। केंद्र चेयरमैन सुंदरलाल पटेल ने महावीर इंटरनेशनल के सबसे सीनियर सदस्य के रूप में अजीत कोठिया की 28 वर्षीय स्वर्णिम सेवा यात्रा की सराहना करते हुए बताया कि आपने डडूका की विशिष्ट पहचान सेवा के क्षेत्र में कायम की है। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के मासिक मुख पत्र महावीर प्रवाह के इ चौपाल विशेषांक का डडूका केंद्र के लिए लोकार्पण किया गया।
अपने उद्बोधन में अजीत कोठिया ने जयपुर में सम्पन्न दो दिवसीय गोल्डन जुबली आयोजनों संबंधी जानकारी दी ओर वर्ष 2025-27 के चुनावों की तिथी 31अगस्त होने की सूचना दी।
बैठक को राजेंद्र कोठिया, अशोक माली, रणजीत सिंह सोलंकी, सुंदरलाल पटेल, सूरजमल अहारी, जनार्दन राय नागर , हितेश जैन तथा अजीत कोठिया ने सम्बोधित किया। संचालन सूरजमल अहारी ने किया, आभार सुंदरलाल पटेल ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here