कोटा शहर में तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी मुनिराज स संघ के पावन सानिध्य में जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न
दिल पर दिमाग को हावी नही अपितु दिमाग को दिल के अनुसार चलाना चाहिए
आचार्य प्रज्ञा सागर
कोटा में जैन पत्रकार महासंघ के सम्मेलन में जैनत्व के संस्कारों का सरंक्षण पर हुआ मंथन
फागी संवाददाता/कोटा
13 सितम्बर
कोटा शहर में चातुर्मास कालीन वाचना में तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी मुनिराज स संघ अनुपम पावन वर्षायोग 2025 में धर्म की भव्य प्रवाहना बढा रहे हैं, जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा ने पत्रकार महासंघ की सेमिनार में शिरकत करते हुए बताया कि शिक्षा नगरी कोटा में महावीर नगर प्रथम में स्थित प्रज्ञा लोक में तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी मुनिराज ससंघ के पावन सानिध्य में जैन पत्रकार महासंघ का जैनत्व के संस्कारों का संरक्षण कैसे हो विषय पर संगोष्ठी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जैन तिजारिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर सबको गोरवान्वित किया, तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, इस अवसर पर राकेश जैन चपलमन, राजेन्द्र महावीर सनावद,पारस जैन पत्रिका,शैलेन्द्र जैन,आकाश जैन इंदौर,उदयभान जैन सहित अनेको वक्ताओं ने चिंतन व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्य श्री प्रज्ञा सागर महाराज ने समाज हित में कलम चलाने और कदम बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि जब पत्रकार समाज को सकारात्मक दिशा देंगे, तभी समाज मजबूत बनेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक करोड़ वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया तथा प्रत्येक पत्रकार से कम से कम एक हजार वृक्ष लगाने का संकल्प दिलवाया कार्यक्रम में महासंघ के सांस्कृतिक मंत्री संजय जैन बडजात्या कांमा ने बताया कि प्रथम राजा श्रेणिक पुरुस्कार सम्मेलन के दौरान गुरु आस्था परिवार कोटा,तपोभूमि उज्जैन व पत्रकार महासंघ द्वारा प्रथम राजा श्रेणिक पत्रकारिता पुरस्कार से रायपुर-झांसी से प्रकाशित दैनिक विश्व परिवार के संपादक श्री प्रदीप जैन को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जैन महासभा के प्रतिनिधि सहित देशभर से अनेक वरिष्ठ पत्रकार व गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा ने आचार्य श्री के कर कमलों में जैन समाज की 130 वर्ष सबसे पुरानी पत्रिका जैन गजट का क्षमावाणी पर्व का अंक सोंपकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें जैन गजट के प्रकाश जैन भीलवाड़ा, रविन्द्र काला बूंदी, पारसमणी जैन कोटा, महावीर सरावगी नेनवां सहित सभी पत्रकारों ने विमोचन में सहभागिता निभाई, कार्यक्रम में आचार्य श्री ने जैन गजट का अवलोकन कर संदेश दिया कि उक्त पत्रिका को घर घर में मंगाना चाहिए ताकि जैन समाज के साधु- सन्तों एवं समाज की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में महासंघ के कोषाध्यक्ष दिलीप जैन एवं महेंद्र बैराठी ने बताया कि रमेश जैन तिजारिया, उदयभान जैन,बलवंत राज मेहता, दिलीप जैन, मुकेश जैन, अखिलेश (अजमेर), मनीष जैन (उदयपुर), विमल बज (जयपुर), मनोज जैन (टोंक), अभिषेक लुहाड़िया (रामगंज मंडी), प्रकाश जैन (भीलवाड़ा), महावीर सरावगी (नेनवा), रविन्द्र काला (बूंदी), पारस जैन (कोटा), डॉ. अनिल जैन, सुरेंद्र प्रकाश जैन, वी.बी. जैन, दीपक गोधा, राजाबाबू गोधा ,महेंद्र जैन (लावा), संजय जैन बड़जात्या कामां ,साधना मदावत,उषा पाटनी, रेखा पतंगिया, डॉ कल्पना जैन इंदौर, सहित अनेक पत्रकार शामिल हुए।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान