कोलकाता जोका से आचार्य संघ का विहार

0
1

पुष्पगिरी प्रेणता आचार्य श्री 108पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य

आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज संसंघ का मंगल पद विहार आज दिन शनिवार को श्री नमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी जोका कोलकाता से व्योम अपार्टमेंट अलीपुर कोलकाता के लिए हुआ

सुबह करीब 5:30 बजे आचार्य श्री संसंघ का मंगल विहार भक्तों की भारी भीड़ एवं गाजे बाजे के साथ शुरू हुआ और करीब 8:30 बजे व्योम अपार्टमेंट अलीपुर कोलकाता पहुंचा

व्योम अपार्टमेंट में सभी भक्तों के द्वारा आचार्य श्री संसंघ का भव्य अगवानी एवं स्वागत किया गया

मोहित जैन ने बताया जैसा कि आप सभी की विदित हैं कि कोलकाता जीतो संस्था के द्वारा कल यानी कि रविवार को नेताजी इनडोर स्टेडियम में सुबह 9-30 बजे सकल जैन समाज के द्वारा सामूहिक क्षमोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है

जिसमें नगर में विराजमान आचार्य श्री संसंघ एवं माताजी जी संसंघ की गरिमामई उपस्थित रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here