कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के नव निर्वाचित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कि शिरकत

0
76

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर गुण सागर आराधना क्षेत्र गुणस्थली चकवाडा में वाणी सिद्ध परम पूज्य मुनिवर्य 108 श्री गुण सागर जी मुनिराज का 13वां स्मृति दिवस विनयांजलि समारोह विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ 14 जनवरी 2024 को आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में विभिन्न आयोजनों के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए अवगत कराया की प्रातः 7.15 नित्याभिषेक, पूजन ,शांति धारा बाद शांति महामंडल विधान तथा वस्तु विधान की पूजा अर्चना की गई दोपहर बाद सूरजमल जी -विमल कुमार जी पांपल्या मदनगंज किशनगढ़ वालों ने ध्वजारोहण‌ कर कार्यक्रम की शुरुआत की, तथा मांगी लाल, चिरजी लाल , रोहित, मोहित, केशव झांझरी परिवार (लिचाना वाले)मदनगंज किशनगढ़ द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, धर्म गुणामृत ट्रस्ट के महामंत्री जयकुमार गंगवाल एवं प्रचार प्रसार मंत्री नवीन गंगवाल ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में परम्परागत आचार्य भगवन्तो का अर्घावतरण किया गया,तथा स्वागत भाषण एवं क्षेत्र की बहुयामी योजनाओं का उद्बोधन हुआ, बाद में परम पूज्य गुण सागर जी मुनिराज का अष्टद्वव्यों से सामूहिक पूजन, विनयांजलि, पादप्रक्षालन ,शास्त्र भेंट,पूज्य माताजी के प्रवचन हुए बाद में दूध,दही, घृत,बूरा,केसर सर्वोषधि से पंचामृत अभिषेक हुआ कार्यक्रम में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ताराचंद स्वीट केटरर्स एवं अध्यक्ष अशोक अनोपडा ने अवगत कराया कि उक्त सभी कार्यक्रम आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी के पावन सानिध्य में सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जी जैन बनेठा वालों के दिशा निर्देश में विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा संगीतकार नरेंद्र जैन एंड पार्टी की अगवाई में सम्पन्न हुआ, गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार नवनिर्वाचित के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा,फागी पंचायत समिति की प्रधान प्रेम देवी चौधरी, प्रधान पति मोटाराम चौधरी फागी, पूर्व उप प्रधान प्रकाश जैन दूदू, भंवर काला, पदम अजमेरा दूदू,नगरपालिका के चेयरमैन ओमप्रकाश खवास फागी, कार्यक्रम में ट्रस्ट की संरक्षिका सुलोचना जैन, संरक्षक मोहनलाल अजमेरा, महावीर बाकलीवाल चौरू,,
गुण सागर जी महाराज के संघपति एवं उपाध्यक्ष विमल कुमार बडजात्या, उपाध्यक्ष विमल कुमार पाटनी उरसेवा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार कलवाड़ा, महेंद्र कासलीवाल फागी , कमल कुमार सोगानी दूदू, सुकुमार बोहरा मोजमाबाद, डॉ आभा जैन जयपुर, श्रीमती पूर्वई जैन जयपुर, महेंद्र जैन बावड़ी ,हरकचंद गंगवाल चकवाडा, महेंद्र कुमार पाटनी उरसेवा,तथा प्रसिद्ध वास्तुकार राजकुमार कोठारी , इंजिनियर महेंद्र अनोपडा,अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, महावीर प्रसाद बावड़ी, केलास कासलीवाल,विरेन्द्र दोषी,फागी मंदिर समिति के महामंत्री कमलेश चौधरी, एडवोकेट विनोद जैन, राजेंद्र काका,हरकचंद एडवोकेट विनय गंगवाल,गंगवाल ,मोलिक गंगवाल, राहुल गंगवाल,चकवाडा, दीपक कलवाड़ा,नीरज झंडा,सहित सभी ट्रस्टी पदाधिकारी गण मोजूद थे गोधा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम में चकवाडा, फागी, चौरु, दूदू ,उरसेवा , मोजमाबाद ,पचेवर ,माधोराजपुरा,मालपुरा ,निवाई,टोडारायसिंह,रेनवाल ,मदनगंज किशनगढ़,टोंक ,जोबनेर ,जयपुर सहित पूरे राजस्थान से ही नहीं पूरे भारतवर्ष से श्रृदालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम मे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित सभी आगंतुक मेहमानों का ट्रस्ट की तरफ से तिलक माला शाल दुपट्टा से सम्मान किया गया बाद सभी आगंतुक श्रृद्धालुओं का स्वरुची भोज का आयोजन किया गया है।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here