अजमेर 11 जनवरी, 2024 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सोनीनगर मन्दिरजी में भव्य पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 28 जनवरी से 2024 से 2 फरवरी तक श्री मज्जिेन्द्र पार्ष्वनाथ भगवान का प्रांरभ होने जा रहा है ।
पंचकल्याणक महोत्सव के प्रवक्ता कमल गंगवाल व प्रचार संयोजक संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि आज दोपहर में सोनीनगर पंचकल्याणक महोत्सव के पदाधिकारी डॉ. राजकुमार गोधा के नेतृत्व में जिला प्रषासनिक अधिकारियों से मुलाकात की जिसमें जिला कलेक्टर भारती दीक्षित से उनके चैम्बर में मुलाकात कर पांच दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी और उन्हें महोत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया ।
प्रतिनिधिमंडल में डॉ. राजकुमार गोधा, प्रदीप पाटनी, बंसत सेठी, मनोज अजमेरा, हितेन्द्र पाटोदी, कमल गंगवाल, संजय कुमार जैन, नवीन कासलीवाल, दिलीप दोसी, बादल सेठी आदि मौजूद थे ।
भगवान पाष्वर्चनाथ का घर घर पर मंगलाचरण महोत्सव
मुख्य संयोजक मनोज अजमेरा ने जानकारी दी मंगलाचरण महोत्सव के अन्तर्गत आज दोपहर में 1 बजे से 3 बजे तक श्रीमती विमलादेवी-मोतीचंद, अभिषेक, अनुराग लुहाडिया परिवार के निवास स्थान राधा बिहार, हरि भाउ उपा. नगर पर घर घर मंगलाचरण के अन्तर्गत मन्दिरजी से भगवान पार्ष्वनाथ को सिंहासन पर विराजमान कर ढोल बाजे के साथ निवास स्थान पर ले जाकर पाण्डुकषिला पर विराजमान किया गया उसके पष्चात संगीतकार निर्मल गंगवाल के निर्देषन में सुन्दर भजनों की प्रस्तुतीयां दी गई जिसमें महिलाओं व पुरूषो ने सुन्दर भजन के साथ नृत्य प्रस्तुत किये । तथा रात्रि में 7 से 9 बजे भगवान के माता पिता बने निर्मल मुन्नीदेवी गदिया परिवार के निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha