जयपुर शहर में श्री दिगंबर जैन मंदिर लश्कर एवं नसियां श्योजी गोधा के सात वर्षीय चुनाव हुए सम्पन्न

0
136

जयपुर 3 सितंबर 2023 रविवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर लश्कर तथा नसिया श्योजी गोधा के सात वर्षीय चुनाव श्री अमरचंद जी जैन पाटौदी चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न कराए गए जिसमें 13 कार्यकारी सदस्य निर्वाचित किए गए, श्री भागचंद साह अध्यक्ष तथा प्रदीप साह को मंत्री निर्वाचित किया गया कार्यकारणी सदस्यों में रमेश साह, शैलेंद्र साह, संदीप साह, डॉ सुशील कासलीवाल, यूति प्रकाश जैन, जिनेंद्र चांदवाड, कमल काला, महावीर प्रसाद साह, अजय कुमार साह, राजेंद्र साह, प्रवीण साह चुने गये चुनाव प्रक्रिया श्री अनिल छाबड़ा, श्री सलिल जैन श्री सुरेंद्र जैन ने संपन्न कराई एडवोकेट श्री दिनेश कुमार जैन एडवोकेट का भी विशेष सहयोग रहा श्री राजेंद्र के शेखर, डॉ विनोद शाह, डॉक्टर डी के कासलीवाल, श्री अरुण शाह की भी आम सभा के बीच गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही चुनाव पश्चात प्रदीप शाह ने अपने पुनः निर्वाचन पर आभार व्यक्त किया तथा नई टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मंदिर और नसियां को खुशहाल करने की शपथ ली और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here