जयपुर शहर के सुप्रसिद्ध परिवार के श्री बाबूलाल जी जैन मोदी के अचानक देहावसान से दौडी शोक की लहर

0
124

जयपुर शहर के धर्मनिष्ठ ,सेवा भावी ,दानवीर, मृदुल स्वभावी एवं अनेक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कर्मठ, समाजसेवी श्री बाबूलाल जी मोदी का अचानक 26. 8. 2023 को अचानक देहावसान हो जाने से सारे परिवार में एवं समाज में शोक की लहर दौड़ गई, श्री बाबूलाल जी मोदी का जन्म खोरा बिसल निवासी स्वर्गीय श्री भूरामल जी-माता श्री राजबाई जैन के परिवार में पुत्र रत्न के रुप में हुआ था, आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं जिसमें राजकुमार- रेखा, अक्षय- (बंटी मोदी) रीना, (पुत्र पुत्र वधू), राजेंद्र, ताराचंद, अशोक, निर्मल, सुरेंद्र ,हरीश कुमार (भ्राता),पियुष (रोहन), स्पर्श (पौत्र), आलोक, रवि, जिनेंद्र, अमित, भतीजे सहित सारा भरा पूरा पांड्या परिवार को आप छोड़कर चले गए जिसका सभी को सभी को बहुत दुख हुआ, आपके ससुराल पक्ष के श्री विमल कुमार- अशोक कुमार जी संघी चोमू वाले परिवार जनों भी गहरा दुःख व्यक्त किया। आप विभिन्न संस्थाओं में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में एवं साधुचर्या में अग्रणी रहते थे, आपने श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चंद्रगिरी बैनाड के अनेक वर्षों तक उपाध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया, आपका विवाह स्व. श्री नानग राम जी संघी- स्व. श्रीमती शांति देवी चोमू वालों की लाडली सुपुत्री श्रीमती तारामणि जैन के साथ 2 दिसंबर 1961 को हर्षोल्लास से संपन्न हुआ था, आपकी धर्मपत्नी भी आपकी तरह धर्मचर्या एवं साधु चर्या में अग्रणी रहती है, आपका हलवाई का व्यवसाय था जो मोदी मिष्ठान भंडार के नाम से प्रसिद्ध था, मोदी सरनेम आपको राज परिवार की तरफ से उत्कृष्ट सम्मान के रूप में दिया गया था,राज परिवार का कोई भी पारिवारिक कार्य, सामाजिक, धार्मिक, वैवाहिक, कार्य हेतु भोजन व्यवस्था का जुम्मा आपको ही दिया जाता था, आपके तीए की बैठक पर 28. 8 .2023 को भट्टारक जी की नसिया में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, राजस्थान उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, इंडिया कांग्रेस आर्मी राजस्थान के प्रसून शर्मा, जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन नार्दन रीजन ,राजस्थान जैन सभा , सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, प्रबुद्ध जनों के आएं हुए सभी सैकड़ो शोक संदेशों में दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मोक्ष एवं शांति की कामना की गई, 8 सितंबर 2023 को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर मधुबन टोंक फाटक जयपुर में आपकी आत्मा की शांति के लिए पांड्या परिवार ने साज बाज के साथ शांतिनाथ महामंडल विधान कराया गया तथा आपकी पुण्य स्मृति में पांड्या परिवार ने आपकी चिरायु यादगार के लिए विभिन्न धार्मिक संस्थाओं में खुले हाथ से सहयोग राशि प्रदान की है साथ ही 2100/ रुपये की सहायता राशि जैन गजट परिवार को भी सहयोग स्वरूप प्रदान की है, जैन गजट परिवार दिवंगत आत्मा की मोक्ष की कामना करते हुए पांड्या परिवार की भविष्य की मंगलमय कामना करता है।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here