फागी संवाददाता
जयपुर में श्योपुर रोड स्थित एंबीशन किड्स एकेडमी की ओर से दीपावली के शुभ अवसर पर दीपोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० अलका जैन ने बताया कि दीपोत्सव सप्ताह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिककार्यक्रमों तथा गतिविधियों का विद्यालय प्रांगण में आयोजन किया गया कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ० एम एल जैन मणि तथा सचिव डॉ शांति जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की,इस अवसर पर दीपक सजाओ कार्यक्रम तथा रंगोली बनाओ घर सजाओ गतिविधि का कक्षावार आयोजन किया गया, जिसमें सभी एंबीशन किड्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके पश्चात नन्हे बालक बालिकाओं ने स्वयं के द्वारा सजाए गए रंग बिरंगे दीपक लेकर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।उपप्राचार्य अनीता जैन ने बताया कि दीपावली पर्व पर एंबीशन किड्स ने अपने घर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इसके साथ ही क्रैकर्स रहित दीपावली मनाने की शपथ भी एंबीशन किड्स को दिलाई गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी स्टाफ सदस्यों के लिए विद्यालय प्रबंधन ने दीपावली स्नेह मिलन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में विभिन्न संकाय सदस्यों ने कविताएं ,गीत, स्लोगन, एकल नृत्य, शायरी और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये । इस अवसर पर डॉ० एम एल जैन मणि और डॉ शांति जैन ने सभी स्टाफ सदस्यों को उपहार एवं नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक डॉ मनीष जैन ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान