जैन सोशल ग्रुप मानसरोवर जयपुर का णमोकार महामंत्र के जाप के बाद हुआ शपथ ग्रहण समारोह

0
86

जैन सोशल ग्रुप मानसरोवर जयपुर का दिनांक 23/7/23 रविवार को होटल एलेट ग्रीन पार्क मे नमोकार महामंत्र जाप के बाद शपथग्रहण समारोह एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष धन कुमार कासलीवाल ने बताया की शपथग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी सुरेन्द्र कुमार कासलीवाल एंव श्रीमती सुलोचना जी कासलीवाल एंव सम्मानीय अतिथि श्री राजीव जी जैन एंव श्रीमान श्रीमती मनीष जी झाझंरी ने कार्यक्रम मे प्रधार कर नई कार्य कारणी 2023/25 को शपथ दिलवाई ओर कार्यक्रम की सराहना की मंत्री डा. सुरेश जी सोनी ने बताया की पधारे हुए अतिथियो का तिलक माला एंव साफा पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष विनोद जी जैन शास्त्री एंव पूर्व मंत्री सोभाग मल जी जैन उपाध्यक्ष भाग चंद जी जैन भी उपस्थिति रहे कार्यक्रम के सयोजक मुकेश जी जैन एंव सुनील जी जैन ने बताया की कार्यक्रम मे श्रीमती पिंकी कासलीवाल एंव श्रीमती ज्ञानमती जैन ने सभी सदस्यों को हाऊजी एंव बहुत ही सुंदर गेम अंताक्षरी खिलाकर काफी मनोरंजन कराया एंव कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिये कार्यक्रम के आखिरी मे अध्यक्ष धन कुमार कासलीवाल ने पधारे हुए सभी अतिथियो एंव ग्रुप के सदस्यों का आभार व्यक्त किया एंव धन्यवाद किया ग्रुप के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की काफी सराहना की।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here