अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ की ” मुनि – आर्यिका ” दर्शन यात्रा 6 को

0
72

जयपुर। राजधानी में चल रहे चतुर्मासों को लेकर अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ मानसरोवर संभाग द्वारा रविवार 6 अगस्त को ” मुनि – आर्यिका ” दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु शहर में चल रहे सभी चातुर्मास स्थलों पर विराजमान संतो के दर्शन करेंगे। यात्रा रविवार को प्रातः 7 बजे वरुण पथ, मानसरोवर दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होगी।

मानसरोवर संभाग अध्यक्ष कुलदीप छाबड़ा ने बताया कि रविवार को वरुण पथ से प्रारंभ यात्रा सर्व प्रथम मीरा मार्ग दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे मुनि संघ के दर्शन करेंगे और मीरा मार्ग से अधिकृत यात्रा का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात यात्रा बरकत नगर में विराजमान आचार्य नवीन नंदी महाराज, जनकपुरी में विराजमान आचार्य विशेषमती माताजी, आमेर में विराजमान उपाध्यक्ष उर्जयंत सागर महाराज के दर्शन करते हुए यात्रा अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में विराजमान आचार्य चैत्य सागर महाराज, बिलवा में विराजमान आर्यिका नंगमती माताजी, श्योपुर रोड़ में विराजमान आचार्य विनीत सागर महाराज के दर्शन करते हुए यात्रा प्रताप नगर सेक्टर 8 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी जहां पर विराजमान आचार्य सौरभ सागर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और सामूहिक आरती कर यात्रा संपन्न होगी। इस यात्रा के लिए सुदर्शन पाटनी और रवि जैन को संयोजक बनाया गया है साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल, राकेश छाबड़ा, शशांक जैन, हर्षित गोधा, नरेश शाह, अमित जैन, हर्षित जैन, प्रियंका अजमेरा, संगीता काला, प्रिया बाकलीवाल, अंकिता जैन, महामंत्री अनुज गंगवाल, शिखा जैन सहित संगठन से जुड़े सभी युवा और बड़े – बुजुर्ग शामिल होगे।

अभिषेक जैन बिट्टू
मो – 9829566545

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here