जैन आचार्य काम कुमार नंदी की जघन्य हत्या की निंदा

0
208
जैन संत गणधराचार्य श्री कुंथुनाथ जी के शिष्य जोकि कर्नाटक स्टेट के बेलगांव के चिकोड़ी इलाके में नंद पर्वत पर विगत 15 वर्षो से प्रवास कर रहे थे कि विगत 5 जुलाई को अपहरण करके निर्मम हत्या करने पर श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व अजमेर के महामंत्री कमल गंगवाल व श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा आदि द्वारा इसकी घोर निन्दा करते हुए  एक प्रस्ताव पारित किया है और केंद्र सरकार से मांग की है कि इस कृत्य में शामिल अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही करे और ऐसे असामाजिक तत्वों को सार्वजनिक रूप से चौराहे पर सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो  साथ ही भारतवर्ष में जितने भी साधु संत विहार कर रहे है अथवा तीर्थक्षेत्रों पर विराजमान है उनके लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करे जिससे ऐसे घृणित अपराध की पुनरावृति ना हो। उक्त घटना से संपूर्ण जैन समाज आक्रोशित है। प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि उक्त घटना की निंदा करने वालों में अतुल पाटनी, कमल गंगवाल, राकेश पालीवाल, ताराचंद सेठी, अनिल पाटनी,श्रेयांश पाटनी,मनीष पाटनी, सुनील गंगवाल, प्रवीण पाटोदी, सुनील दोषी,अमित वैद,अंकित पाटनी,विजय पांड्या,मनीष अजमेरा, संजय कुमार जैन आदि है ।
भवदीय
संजय कुमार जैन
प्रवक्ता श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर
9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here