जैन सोश्यल ग्रुप सीकर ने 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

0
162

सीकर – आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जैन सोश्यल ग्रुप सीकर के तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दूजोद में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । सर्वप्रथम ग्रुप के पदाधिकारियों एवं विद्यालय प्रचार्य ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया । झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं भारत माता की जयकारों के साथ हजारो तिरंगे बैलून हवा में उड़ाए गए । पदम सेठी एवं दिलीप सेठी ने देश भक्ति गाने की शानदार प्रस्तुति दी ।

अध्यक्ष मनोज बाकलीवाल एवं मंत्री अंकुर छाबड़ा ने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को महावीर प्रसाद अशोक कुमार नथमल रारा दूजोद निवासी द्वारा ड्रेस वितरित की गई । बच्चों को ग्रुप की तरफ से मिठाई वितरित की गई ।

कार्यक्रम में मनोज-अलका बाकलीवाल, अंकुर छाबड़ा, अनिल-वन्दना जैन, केसर-मंजू रारा, विमल-सपना मोदी, नवीन-प्रियंका रारा, दिलीप-रुचिका सेठी, प्रबोध-ट्विंकल पहाड़िया, विकास लुहाड़िया, पंकज पाटनी, पदम सेठी, निशांत गंगवाल, बबिता पहाड़िया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here