पिछले दिनों श्रमण संस्कृति के समाधीष्ट महामहिम आचार्य भगवन विद्यासागर जी के प्रति अपशब्द भाषा एवं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के कारण । अपराधी तिलक नगर निवासी अरविंद अजमेरा जैन के खिलाफ सभी समाज जनों ने एकजुट होकर कानूनी कार्रवाई की कानूनी कार्रवाई होने के कारण अपराधी को जेल की सज़ा हुई। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आज अपराधी के वकील और परिजनों ने कोर्ट में जमानत कि अर्जी प्रस्तुत कि जेसे ही इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ दबंग वकील साहब अरविंद जैन अपूर्व जैन, अनिल जैन को जानकारी मिली वेसे ही एडवोकेट अरंविद जैन अपुर्व जैन अनिल जैन ने कोर्ट में जैन समाज की भावनाओं का पक्ष रखते हुए अपराधी की जमानत अर्जी खारिज करवादी ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












