विरागोदय महोत्सव में हुआ जैन गजट का विमोचन

0
408

पथरिया, दमोह। परम पूज्य गणाचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के विशाल ससंघ सान्निध्य में चल रहे विरागोदय महोत्सव युग प्रतिक्रमण एवं यति सम्मेलन में 3 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विरागोदय महोत्सव के जैन पत्र-पत्रिकाओं के 25 विशेषांकों का विमोचन 25 संपादकों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर साप्ताहिक जैन गजट के अंक का विमोचन जैन गजट के मानद सह संपादक द्वय डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर व राजेन्द्र महावीर सनावद द्वारा कराया गया। विमोचन के बाद पत्र की एक प्रति गणाचार्य श्री विरागसागर जी महाराज को सह संपादक द्वय ने भेंट की, आचार्यश्री ने जैन गजट को मंगल आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही मंच पर विराजमान आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज, आचार्य विभव सागर जी महाराज, आचार्य विमर्श सागर जी महाराज, आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज, आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज, आचार्य श्री विन्रम सागर जी महाराज, मुनि श्री विरंजन सागर जी, मुनि श्री विहसन्त सागर जी, मुनि श्री विश्रांत सागर जी महाराज, मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज आदि को अंक की प्रति भेंट की गई।

इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया। पत्रकारों ने जैन पत्र और पत्रकारिता पर अपने विचार रखे। संचालन डॉ आशीष शास्त्री बम्होरी ने किया। इस मौके पर पंजाब केसरी के चेयरमैन स्वदेश भूषण जैन दिल्ली, प्रेस ऑफ इंडिया के सदस्य प्रदीप जैन रायपुर, अनूप चंद्र एडवोकेट फिरोजाबाद, पारस चेनल के चेयरमैन प्रकाश मोदी, आचरण के संपादक एवं पूर्व विधायक सुनील जैन सागर, डॉ सुरेन्द्र भारती बुरहानपुर, राजेश रागी बक्सवाहा, उदयभान जैन जयपुर, डॉ सुनील संचय ललितपुर, राजेंद्र महावीर सनावद, प्रवीण जैन झांसी,डॉ अखिल बंसल जयपुर, दिलीप जैन जयपुर, रत्नेश रागी बकस्वाहा, मनीष विद्यार्थी शाहगढ़, डॉ आशीष आचार्य सागर, वर्द्धमान सौरया टीकमगढ़, सुनील सुधाकर, राकेश जैन, डॉ अल्पना जैन ग्वालियर, डॉ यतीश जैन जबलपुर, सुरेखा जैन इंदौर, राजेन्द्र अटल, रोहित जैन, सुधीर विद्यार्थी, सौरभ विद्यार्थी, अखिल जैन, सुशीला सलगिया इंदौर, ममता गांधी, प्रकाश अदावन शाहगढ़, पंकज जैन छतरपुर, आदेश सेठ गढ़ाकोटा सहित सागर, छतरपुर, दमोह, बकस्वाहा, शाहगढ़, घुवारा आदि स्थानों से जैन पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

महोत्सव में जैन गजट का स्टाल भी लगाया गया, जिससे आयोजन में आने वाले लोगों को जैन गजट के बारे में जानकारी दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here