जगतपुरा मंदिर का वार्षिक महोत्सव हुआ हर्षोल्लास से सम्पन्न

0
270

जगतपुरा मुख्य बाजार स्थित अतिशय कारी प्राचीन श्री शांतिनाथ दि जैन मंदिर का 17-18 को दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम संयोजक विनोद पापडीवाल राकेश पाटनी जानकारी अनुसार कार्यक्रम मे डा.ऊषा सेठी ,सुमित्रा जैन ,लता जैन, निक्की वैद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में 48 दीपकों से श्री भक्तामर दीप अनुष्ठान एवं 108 दीपकों से संगीतमय महाआरती का भव्य विशाल आयोजन किया जिसमें प्रख्यात राष्ट्रीय संगीतकार नरेन्द्र कुमार जैन आदी जैन ने अपनी बेहतरीन गायन एवं मंच संचालन के लिए युवा परिषद् हेरीटेज संभाग से विशेष आमंत्रित महिला प्रमुख श्रीमती सुनीता गंगवाल ने मंच संचालन की अपनी अनूठी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में ऐतिहासिक पलों का समां बांधे रखा इसके पश्चात प्रातः 7 बजे गाजे बाजे के साथ पालकी में श्री जी को विराजमान कर घटयात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई जहां निर्मल गोधा, मनोज सौगानी ने ध्वजारोहण एवं चित्र अनावरण श्रीमती संतोष छाबड़ा ने किया इसके पश्चात प्रतिष्ठाचार्य विमल जैन बनेठा के नेतृत्व में श्री शांतिनाथ मंडल विधान किया गया जिसमें कमल- मंजू वैद को सोधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कार्यक्रम में प्रमुखसमाजसेवी सुरेश सोनी‌, माणक रमेश ठोलिया, ज्ञान चंद झांझरी, उत्तम कुमार पांड्या, दि. जैन महासमिति मालवीय नगर संभाग के अध्यक्ष अजीत बड़जात्या, युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन, महामंत्री विमल बज हेरीटेज संभाग के अध्यक्ष रुपेन्द्र जैन महामंत्री नरेश छाबड़ा कार्यक्रम में उपस्थित हुये इस अवसर पर उपस्थित सभी धार्मिक बंधुओ का अध्यक्ष कमल वैद, मंत्री प्रमोद जैन, हनुमान जैन, प्रवीण गोधा, मुकेश जैन प्रीति गोधा सरिता जैन ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here