दुर्गापुरा से सीनियर सिटिजन यात्रा क्लब ने जयपुर के आसपास के विभिन्न गांवों के किए जिन दर्शन:

0
161

दुर्गापुरा चंद्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिरजी से सीनियर सिटिजन यात्रा क्लब के 28 सदस्य18 जून को विभिन्न कस्बों, गांवों के जैन मंदिरों में जिनदर्शनार्थ हेतु ऐसी बस के द्वारा रवाना हुये कार्यक्रम में वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा. मणी जैन ने बताया कि सर्व प्रथम आमेर स्थित बाहरली आमेर में नेमीनाथ भगवान के मंदिर पहुंचे, वहां पर अनेक सदस्यों ने अभिषेक व शान्तिधारा की ,तथा पूजन पाठ आदि करके सभी ने जलपान किया और बराबर में चिंताहरण पार्वनाथ भगवान व पदमावति माताजी के दर्शन किए वंहा से उक्त यात्रा दल ने कूकस चन्द्र प्रभ भगवान के मंदिर के दर्शन किये, बाद में अचरोल स्थित श्री देशभूषण आश्रम पहुंचे जहां पार्श्वनाथ भगवान की अति मनोज्ञ प्रतिमा का अभिषेक व शांतिधारा चल रही थी,उसका सभी दर्शनार्थियों ने दर्शन कर पुण्यार्जन किया
वहा से नटाटा के लिये रवाना हुये नटाटा के अति प्राचीन मंदिर जी पहुच जिन प्रतीमाओं के दर्शन किये और आगे साइवाड पहुंचे,वंहा के विशाल शान्तिनाथ भगवान के मंदिरजी में भगवान शान्तिनाथ व अन्य प्राचीन प्रतिमाओं के दर्शन किए व वंहा के कासलीवाल परिवार ने सभी दर्शनार्थी श्रावकों का स्वागत किया व सभी को जलपान कराया,सिटिजन यात्रा क्लब के संयोजक डां.एम.एल जैन “मणि “ने कासलीवाल परिवार का आभार व्यक्त किया,रामगढ के ऊंचाई वाले मंदिरजी में पहुंच भक्तामर का पाठ किया व दर्शन किए। वंहा से सायपुरा के जैन मंदिरजी में पहुंचे व वंहा श्री महावीरजी तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने मंदिर की सुन्दर व्यवस्था कर रखी है। भगवान की प्रतिमाओं के दर्शन कर लांगडियावास के लिए रवाना हुये फिर चावण्ड का मंड दर्शन करने पहुंचे,जं। सभी ने दर्शन किए इस यात्रा में सर्व श्री सुरेश-आभा गंगवाल,प्रेमचंद-कान्ता गंगवाल,एन के जैन-विनिया जैन,अशोक-उर्मीला कासलीवाल,राजकुमार-प्रेमलता जैन(डिप्टी रजिस्ट्रार राज.यूनि.),रवि-सुशीला चांदवाड,अशोक-सुधा पाटनी,एम के जैन-उर्मीला जैन,डां.एम.एल जैन ” मणि “- डां शान्ति जैन मणि(संयोजक),अरविंद-विनिता अजमेरा,प्रेमलता देवी,पदम पाटनी,नवरतन ठोलिया,वीणा जैन,स्नेहलता,विजिया जैन,मैना बडज्याता,व मनोरमा पाटनी ने यात्रा का पुण्यार्जन प्राप्त किया और जयपुर के लिये रवाना हुये।संयोजक डां मणि व डां शान्ति जैन मणि ने सबका आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here