कार्यक्रम देश के जाने-माने समाज श्रेष्ठी जनों की गरिमा मयी उपस्थिति में हुआ सम्पन्न
कार्यक्रम में 200 युवक युवतियों ने दिया स्टेज पर आकर दिया परिचय
फागी/इंदौर
इंदौर शहर में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय जैन युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन में2500 से अधिक परिजनों व 500 से अधिक युवक युवतियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम में इन्दौर शहर के सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, महापोर पुष्यमित्र भार्गव, सदस्य निती आयोग की सदस्या श्रीमती अर्चना जैन जी व अन्य गणमान्य महानुभावो की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश बिनायका ने बताया कि आयोजन के प्रायोजक व समारोह गौरव समाज श्रेष्टी श्रीमान अशोक जी पाटनी (R.K Marble) किशनगढ़, श्रेष्टी श्रीमान नन्द किशोर जी,श्रीमान प्रमोद जी पहाड़िया (ARL Group) जयपुर तथा अमित जी कासलीवाल (कासलीवाल होण्डा) इन्दौर रहे, मंडप उद्घाटन श्री मुल्क राज बादशाह बॉम्बे हॉस्पिटल जबलपुर द्वारा किया गया
कार्यक्रम की एतिहासिक सफलता में अपना अहम योगदान देने वाले आयोजन के मुख्य सूत्रधार व राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री यशकमल अजमेरा जयपुर ने बताया कि उक्त परिचय सम्मेलन शिरोमणी संरक्षिका श्रीमती पुष्पा प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश बिनायका, महासचिव विपुल बाझल, कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आयोजित हुआ,सम्मेलन में 1250 से ज्यादा युवक युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए, जिसमे सभी उच्च शिक्षितप्रोफेशनलस,डाक्टर्स, इन्जिनियर, CA, CS, उधोगपति, व्यवसायी आदि थे। लगभग 200 से ज्यादा युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय प्रस्तुत किया,अपनी प्रभावपूर्ण शैली से इस आयोजन को आकर्षक व रोचक बनाया मोटिवेशनल स्पीकर एवं विश्व स्तरीय जाने माने कुशल मंच संचालक श्री प्रफुल्ल पारख ने राष्ट्रीय शीर्ष पदाधिकारियों के साथ साथ सम्पूर्ण आयोजक टीम जिसमे समस्त रीजन अध्यक्ष,सचिव व अन्य सभी के साथ साथ सूत्रधार ममता जैन रायपुर, J.K. Jain कोटा, संयोजक प्रदीप गंगवाल (इन्दौर), राजीव गिरधरवाल (भोपाल), प्रशांत जैन (जबलपुर), संजय पापड़ीवाल (इन्दौर) प्रमुख रहे, इनके अथक प्रयासों से यह आयोजन अपार सफलता को प्राप्त कर सका। राजस्थान रीजन जयपुर अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने बताया कि पूर्व रीजन अध्यक्ष यशकमल अजमेरा ने मुख्य सूत्रधार का दायित्व निभाते हुए राजस्थान रीजन जयपुर को गौरवान्वित किया। राजस्थान रीजन जयपुर की टीम में अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ मुख्य तकनीकी संयोजक मनीष सोगानी, तकनीकी संयोजक अतुल छाबड़ा , रमेश छाबड़ा, नीरज जैन, सुरेंद्र कुमार जैन व राजेश चौधरी आदि ने इंदौर पहुंचकर व्यवस्थाओ में इन्दौर की सम्पूर्ण आयोजक टीम को अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान किया।
रीजन के परामर्शक एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सुरेन्द्र पाण्ड्या जयपुर ने भी अपनी गौरवमयी उपस्थिति प्रदान की,इस सुअवसर पर बहुरंगीय परिचय पुष्प स्मारिका का विमोचन किया गया जिसमे 1250 से ज्यादा बायोडाटाज के संकलन का प्रकाशन किया गया। इस पुस्तिका के प्रधान संपादक राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष कीर्ति पाण्ड्या थे ,राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश बिनायका ने सम्पूर्ण आयोजक टीम का आभार व्यक्त करते हुये इस समाजोपयोगी आयोजन को फेडरेशन के बेनर पर प्रतिवर्ष करने की भावना जाहिर की।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान