गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के जन मंगल अभियान में हो रही मानव सेवार्थ गतिविधियां

0
99

खोरा बीसल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरकारी स्कूल में 500 बच्चों को बांटे स्वेटर

जयपुर/फागी संवाददाता

जयपुर – 13 दिसम्बर – समाज एवं मानव सेवा कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे महाप्रज्ञ सेवा प्रकल्प के तहत गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 30 दिवसीय जन मंगल अभियान में लगातार मानव सेवार्थ गतिविधियां की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सरकारी स्कूल में सर्दी से बचाव हेतु बच्चों को स्वेटर बांटे गए। समिति सदस्य विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक श्रद्धेय गुलाब चन्द मेहता बैद की 50वीं पुण्य स्मृति पर ट्रस्ट द्वारा 14 जनवरी तक आयोजित जन मंगल अभियान के अन्तर्गत प्रबंध ट्रस्टी शासन सेवी डाॅ. नरेश कुमार मेहता – नीरु मेहता के नेतृत्व में खोराबीसल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 500 छात्र छात्राओं हेतु सर्दी से बचाव के लिए गर्म ऊनीं स्वेटर वितरित किए गए।समारोह में पुण्यार्जक नरेश मेहता – तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्ष नीरु मेहता, सम्यक – छवि मेहता एवं अतिथियों ने मां शारदे की प्रतिमा केसमक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा,प्रसिद्ध नैत्र चिकित्सक डॉ एस एस तंवर, समाजसेवी अमर चन्द दीवान खोराबीसल,सरपंच सुरेन्द्र डाबी, समाजसेवी मुनीर खान, तेरापंथ महिला मण्डल की सहमंत्री सोनम कोठारी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानाचार्य आशा गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य राज कुमार एवं अन्य अध्यापकों ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी का तिलक, माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर सम्मान किया। विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र का तीन बार सामूहिक उच्चारण किया गया। अपने उदबोधन में नरेश मेहता ने कहा कि मानव सेवा करने में मुझे आनन्द की प्राप्ति होती है। विनोद जैन कोटखावदा ने ट्रस्ट द्वारा नियमित रुप से की जा रही मानव सेवार्थ गतिविधियों पर प्रकाश डाला।गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट में चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डा तंवर ने अपने उदबोधन में नैत्र चिकित्सा सहित चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित करने की जानकारी दी। इस मौके पर ग्रामीणों तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने सहभागिता निभाई ।संचालन सतीश शर्मा ने किया। श्री मेहता ने जन मंगल अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 1500 नैत्र रोगियों की आंखों के आपरेशन किये जाएंगे। आचार्य महाप्रज्ञ छात्रवृति वितरण, जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण, महाप्रज्ञ स्मृति भक्ति संध्या, कम्बल वितरण, चश्मा व दवाइयां वितरण, ट्राईसाईकिल वितरण,जयपुर फुट, पाठ्य सामग्री वितरण सहित कई सेवा कार्य किये जाएंगे।विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि शुक्रवार को बाडा पदमपुरा में गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पदम ज्योति नैत्र चिकित्सालय में नैत्र रोगियों के आपरेशन किये गये शनिवार को सांगानेर के कपूरावाला स्कूल में छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरित किए ।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here