हसमुख गांधी द्वारा संपादित दिगंबर जैन तीर्थ निर्देशिका की एक लाख वी प्रति 2 नवंबर को होगी लोकार्पित
गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित होगी जैन तीर्थ निर्देशिका।
इंदौर/ दिगंबर जैन समाज में सर्वाधिक प्रचलित, तीर्थ यात्रियों के हर हाथ में संपूर्ण जानकारी से ओतप्रोत
दिगम्बर जैन तीर्थ निर्देशिका का नवीन अपडेटेड संस्करण रिकार्ड 100000 वी प्रति का लोकार्पण तीर्थ यात्रियों के उपयोगार्थ 2 नवंबर 2025 रविवार को इंदौर में भव्य समारोह में होगा। दिगंबर जैन तीर्थ निर्देशिका के संपादक और प्रकाशक वरिष्ठ समाजसेवी हसमुख जैन गांधी ने बताया कि
जैन तीर्थों की अति लोकप्रिय निर्देशिका जिसमे तीर्थ यात्रा हेतु आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी – तीर्थ का पूर्ण पता मय पिन कोड एवं QR कोड, कार्यालय आवास के वर्तमान मोबाइल नंबर , ईमेल – वेबसाइट , उपलब्ध आवासीय सुविधा ए सी रूम , अटेच रूम ,सम्पूर्ण आवास सुविधा , भोजनशाला है या नहीं, नियमित या अनुरोध पर निशुल्क या सशुल्क , बस स्टैंड -रेलवे स्टेशन – एयरपोर्ट का नाम एवं तीर्थ से दूरी , निकटतम शहर एवं दूरी , संस्था – अध्यक्ष – महामंत्री का नाम एवं मोबाइल नंबर , क्षेत्र का महत्वपूर्ण परिचय , मंदिरों की संख्या , पहाड़ है तो गाड़ी जा सकती है , सीढ़िया कितनी है , डोली की सुविधा है , वार्षिक उत्सव की जानकारी , आसपास के क्षेत्र एवं दूरी , बैंक अकाउंट विवरण आदि अनेक तीर्थ यात्रा में सहयोगी विवरण सहित पिछले 21 वर्षों से प्रकाशित कर रहे है ।
तीर्थ निर्देशिका को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस भी प्राप्त हो रहा है ।
दिगंबर जैन तीर्थ निर्देशिका की एक लाख वी प्रति का लोकार्पण एक भव्य समारोह में इंदौर के हृदय स्थल रविंद्र नाथ गृह इंदौर में आयोजित किया जाएगा ।कार्यक्रम की अधिक जानकारी हेतु श्री हसमुख गांधी 9302103513 पर संपर्क किया जा सकता है।
संलग्न चित्र
राजेन्द्र जैन महावीर
पूर्णाश्रय
217, सोलंकी कॉलोनी सनावद 4511111
जिला खरगोन
मध्य प्रदेश
94074 92577