गढ़ाकोटा (जिला सागर )जैन समाज द्वारा जैनधर्म के मर्यादानुसार मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा नियम विरुद्ध छत्र चढ़वाने बावत

0
219

श्री गोपाल भार्गव जी मंत्री मध्य प्रदेश शासन ,विधायक रेहली विधान सभा निवासी गढ़ाकोटा सागर बहुत से वरिष्ठ मंत्री के साथ वरिष्ठ विधायक हैं .आप बहुत ही विद्वान् ,धार्मिक ,सामाजिक व्यक्तित्व के धनी हैं .आपने अपने लगभग ४० वर्षों से राजनीती में कार्यरत हैं .आपने अपने राजनैतिक जीवन में हज़ारों धार्मिक आयोजन किये और करवाए हैं .आप में धर्म कूट कूट के भरी हैं .आप अपने समाज के साथ अन्य समाजों के धार्मिक कार्यों में उनके रीति रिवाज़ से भाग लेते हैं .क्योकि रीति रिवाज़ से ही धार्मिक कार्य सम्पन्न होते हैं .
आप चूँकि गढ़ाकोटा क्षेत्र में बहुत प्रभावशील व्यक्तित्व के धनी हैं और वहां की जैन समाज आपके उपकार और सहयोग के ऋणी हैं और उनकी कुछ न कुछ आहुति आपके विजयी बनाने में रहती हैं .वैसे रेहली विधान सभा क्षेत्र में जैन समाज बहुल संख्या में नहीं हैं जिससे उनके कारण आप विजयी नहीं होते हैं .अल्प संख्या में जैन होने से आपका प्रभुत्व होने से डरी हुई रहती हैं .
आप जब अपने हिन्दू मंदिरों में पूजन पाठ करते होंगे वहां पर बिना हुए सिले हुए वस्त्र उपयोग करते हैं इसी प्रकार जैन मंदिरों की अपनी मर्यादा होती हैं .वहां पर मंदिर में उपलब्ध शुद्ध धोती दुपट्टा का उपयोग करते हैं .उनसे ही पूजन पाठ अभिषेक ,छत्र चढ़ाते हैं पर विगत दिनों गढ़ाकोटा के जैन मंदिर में आपके द्वारा अपनी नित्य परिधान में जैन मूर्ति के ऊपर छत्र चढ़ाया जो हमारी समाज में मान्य नहीं हैं .इससे मूर्ति की आसाधना /अवमानना हो जाती हैं .इसमें आपका दोष नहीं हैं ,दोषी वहां की समाज प्रमुख रूप से दोषी हैं .जैसा फोटो में दर्शाया गया हैं .भविष्य में आप जैन मंदिरों के कार्यक्रमों में अवश्य पधारे और वहां की मर्यादा का पालन करने से समाज और आपकी छवि में चार चाँद लगेंगे .
उत्तम क्षमा भाव से भावना स्वीकारें
विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन संरक्षक शाकाहार परिषद् A2 /104 पेसिफिक ब्लू ,नियर डी मार्ट, होशंगाबाद रोड भोपाल 462026 मोबाइल ०९४२५००६७५३

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here