दिगंबर मुनि कभी नरक नहीं जाते

0
102

प्रवचन केसरी विशाल सागर महाराज

सिद्ध क्षेत्र फलहोडी बड़ागांव जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश

4 अक्टूबर मंगलवार 2023
आचार्य विराट सागर जी महाराज का चित्र का अनावरण और दीप प्रजनन राजस्थान से आए महावीर शराब की सुरेश जैन सुरेश जैन प्रवीन जैन आदि ने किया
समिति द्वारा सभी लोगों का तिलक माला पगड़ी प्रशस्ति पत्र बैठकर स्वागत सम्मान किया
पंडित दिनेश जी बड़ागांव गगनदीप हरेंद्र राजेश शाह सेठ राजेश अध्यक्ष डॉक्टर कैलाश चंद धीरज जैन
आदि लोगों ने स्वागत सम्मान किया
जैन गजल पेपर के संवाददाता ने जैन गजल पेपर की प्रति मुनि श्री को भेंट की मुनिश्री ने आशीष में कहा जैन गजट 128 वर्ष पुराना पेपर है इसे जैन समाज के घर-घर में मनाना चाहिए इसे बहुत धर्म लाभ प्राप्त होता है

मुनि ने बताया ज्ञान देने के लिए ज्ञान होना बहुत जरूरी है उपदेश देना पाप नहीं पुण्य होता है ग्रस्त को मुनि को ने उपदेश दिया आप भी हमारा जैसे बने
आज मनुष्य जैसा चाहे वैसा बन सकता है उसमें बनने की शक्ति है मन की शक्ति चाहिए शरीर की शक्ति नहीं

मुझे ने बताया कि साधु श्रावक केघर आहार करने जाते हैं बहुत कुछ देकर आते हैं थोड़ा सा लेते हैं और बहुत कुछ आशीष दे जाते हैं उसे घर में सदा मंगल ही मंगल होता है अमंगल कार्य कभी होते नहीं या साधु के चरण पढ़ते हैं
मुनि ने बताया की साधु राग से रहित होते हैं साधु निरोग नरक कभी भी नहीं जाते
जो साधु के वश में केवल साधु का चोला बांधकर साधु की क्रिया नहीं करते वह निश्चित रूप से निगोद नरक जाते हैंजाते हैं जाएंगे

वर्षा योग समिति में पंडित दिनेश जैन बड़ागांव गगनदीप हरेंद्र सेठ राजेश शाह डॉक्टर कैलाश चंद अध्यक्ष कैलाश चंद जैन बड़ागांव धीरज जैन

राजस्थान चाहे भक्तों को मुनिराज ने बहुत-बहुत आशीष दिया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here