राजस्थान में भरतपुर जिले के कामां दिगम्बर जैन मंदिर की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

0
175

फागी संवाददाता – राजस्थान के भरतपुर जिले के कामा कस्बे के दीवान मोहल्ला स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायती दीवान मंदिर की नवीन कार्यकारिणी समाज के पूर्व संरक्षक सत्येंद्र प्रसाद जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गठन किया गया तो सर्वसम्मति से वीर चंद जैन बड़जात्या को पुनः अध्यक्ष एवं संजय जैन बड़जात्या को महामंत्री निर्वाचित किया गया।

मन्दिर समिति से प्राप्त सूचना के अनुसार तीन वर्षीय नवीन कार्यकारिणी में उत्तम जैन कार्याध्यक्ष, प्रदीप जैन कोषाध्यक्ष, शुभम जैन सकोषाध्यक्ष, नीरज जैन एडवोकेट व्यवस्थापक,ज्ञानचंद उपव्यवस्थापक, शिखर चंद जैन बिट्टू ,मनीष जैन भंडारी, रिंकू जैन सांस्कृतिक मंत्री,अशोक जैन जयपुर ऑडिटर मनोनीत किये गए। सत्येंद्र प्रसाद जैन व भागचंद जैन बड़जात्या को संरक्षक बनाया गया। कैलाश चंद टोंग्या, इंदु जैन, लोकेश जैन, सुरेंद्र जैन,दिनेश जैन,नीरज जैन जीनू,प्रवीण जैन जयपुर, नवीन जैन दिल्ली सदस्य मनोनीत किये गए। नवीन कार्यकारिणी को युवा परिषद अध्यक्ष मयंक जैन,राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर,धर्म जागृति संस्थान अध्यक्ष संजय सर्राफ व पदम बिलाला जयपुर तथा राजाबाबू गोधा फागी सहित समाजजनों ने बधाई दी गयी। तथा मीटिंग में आगामी कार्ययोजना पर समाज को संगठित कर युवाओं धर्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने भी विस्तृत चर्चा की गई।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here