फागी परिक्षेत्र सहित कस्बे के जिनालयों में क्षमावाणी पर्व पर हुए श्री जी के पंचामृत अभिषेक एवं जैन समाज ने मनाया सामूहिक रूप से क्षमावाणी पर्व

0
3

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा,चोरू,नारेड़ा, मंडावरी
मेहंदवास निमेडा,लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे में सारे सकल जैन समाज ने सामूहिक रूप से क्षमावाणी पर्व मनाया ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए अवगत कराया कि फागी परिक्षेत्र सहित आदिनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ जिनालय, मुनिसुव्रतनाथ भगवान मंदिर, पार्श्वनाथ चैत्यालय एवं चंद्र प्रभु नसियां, एवं चंद्रपुरी मंदिर में सभी जिनालयों श्रीजी का कलशाभिषैक हुआ कार्यक्रम में आदिनाथ जिनालय बडा मंदिर तथा चंद्रप्रभु नसियां जी मे दूध, दही, धृत,बूरा,केसर तथा सर्वोषधि से भव्य पंचामृत अभिषेक हुए, समारोह के कार्यक्रम में क्षमावाणी पर्व पर सरावगी समाज के केलास कासलीवाल एवं अध्यक्ष महावीर अजमेरा एवं ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि क्षमा शीलवान का शस्त्र एवं अहिंसक का अस्त्र है,क्षमा प्रेम का परिधान है,विश्वास का विधान है,क्षमा नफरत का निदान है पवित्रता का प्रवाह है , जब तक मन की कटुता दूर नहीं होगी तब तक क्षमावाणी पर्व मनाने का कोई अर्थ नहीं है, कार्यक्रम में सुरेश सांघी एवं राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि हमको समस्त कलुषता एवं कटुता को भूलकर एक दूसरे से माफी मांगते हुए,ओर एक दूसरे को माफ करते हुए सभी गिले-शिकवों को दूर कर क्षमा पर्व मनाना चाहिए। दिल से मांगी गई क्षमा हमको सज्जनता एवं सौम्यता के रास्ते पर ले जाती है,जैन धर्म ही हमें क्षमा भाव रखना नहीं सिखाता बल्कि सभी धर्म कहते हैं कि हमें सबके प्रति अपने मन में दया और क्षमा का भाव रखना चाहिए तभी मनुष्य का आत्मकल्याण संभव है। कार्यक्रम में सांयकाल चंद्रप्रभु नसियां जी मे कलशाभिषैक होने के बाद समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं ने गत वर्ष में हुई भूलों के लिए एक दूसरे से क्षमायाचना करने के बाद मिश्री -खोपरा खिलाकर क्षमावाणी पर्व मनाया ‌गया कार्यक्रम में सरावगी समाज के प्रेमचंद भंवसा,मोहन लाल झंडा,सोहनलाल झंडा,केलास कलवाडा,
कैलाश कासलीवाल,चम्पालाल जैन , महावीर झंडा ,महावीर बावड़ी,महावीर अजमेरा, भागचंद कासलीवाल,सुकुमार झंडा,सत्येंद्र कुमार झंडा, राजेश छाबड़ा, एडवोकेट रवि जैन, शिखर गंगवाल,रमेश बावड़ी ,महावीर लदाना,पारसनला,सुरेश डेठानी,शिखर मोदी, महावीर मोदी, पदम बजाज, त्रिलोक ब्रोकर,अशोक गिंदोडी,राकेश कठमाना,सुरेंद्र पंसारी, अनिल कठमाना, संतोष बजाज,ललित मांदी, ललित कासलीवाल, जितेंद्र कुमार मोदी,सुशील कलवाड़ा, कमलेश झंडा, कमलेश सिंघल, महेश बावड़ी,विनोद कागला,अनिल कठमाना, पार्षद महेश झंडा,त्रिलोक जैन पीपलू , अशोक कागला, विमल कलवाड़ा, सुनील बजाज,पार्षद राजकुमार कागला,तथा कमलेश चौधरी
सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here