फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के सभी जिनालयों में जैन धर्म के तीसरे तीर्थकर भगवान संभव नाथ का तप कल्याणक महोत्सव मनाया हर्षोल्लास से

0
68

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू ,नारेडा, मंडावरी ,मेहंदवास ,निमेडा, लसाडिया एवं लदाना सहित कस्बे के आदिनाथ मंदिर, बीचला मंदिर, मुनि सुव्रतनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ चैत्यालय , चंद्र प्रभु नसियां,चंद्रपुरी सहित सभी जिनालयों में जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर भगवान संभव नाथ का तप कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम इससे पूर्व श्री का अभिषेक महाशांतिधारा तथा अष्टद्वव्यों से पूजा-अर्चना के बाद सामूहिक रूप से जयकारों के साथ भगवान संभवनाथ का तप कल्याणक का अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई।उक्त कार्यक्रम समाज सेवी चम्पालाल जैन, ओमप्रकाश बजाज, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, चन्द्रपुरी मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झंडा, अशोक नला, सुनील गंगवाल,पवन गंगवाल, बाबूलाल पहाड़िया, विकास पहाड़िया, सुनील बजाज, नरेंद्र झंडा तथा राजाबाबु गोधा तथा गीता नला,मुन्ना अजमेरा,मैना झंडा,मैना नला,बरखा गंगवाल,शोभा पहाड़िया,सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here