फागी में आर्यिका श्रुतमति माताजी आर्यिका सुबोध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में पावन चातुर्मास 2023 हेतु 49 वें पावन चातुर्मास कलश की हुई हर्षोल्लास से स्थापना

0
87

फागी निवासी महावीर प्रसाद, राम अवतार, अनिल कुमार कठमाणा परिवार ने पावन चार्तुमास 2023 के मुख्य मंगल कलश की कि स्थापना

फागी संवाददाता

धर्म परायण नगरी फागी में आर्यिका श्रुतमति माताजी ,आर्यिका सुबोध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 49 वें पावन चातुर्मास 2023 के मंगल कलश की हर्षोल्लास से स्थापना हुई, जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि कार्यक्रम में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा, अष्टद्वव्यों से पूजा के बाद सांयकाल सोहन लाल, महावीर प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार, सुकुमार झंडा परिवार ने झंडारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की, गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में चित्र अनावरण धर्म चंद, त्रिलोक चंद जैन पीपलू वाले, दीप प्रज्वलन महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार बावड़ी वाले परिवार जनों ने कर पुण्यार्जन प्राप्त किया,बाद में बच्चियों द्वारा मंगलाचरण की शानदार की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आचार्य शांति सागर जी महाराज का निवाई समाज द्वारा अर्घ्य चढ़ाया गया, धर्मचंद , दिनेश कुमार ,राकेश कुमार, अनिल कुमार चंवरिया परिवार निवाई ने आर्यिका संघ का पाद प्रक्षालन करने सोभाग्य प्राप्त किया गया, प्रदीप कुमार जैन दिल्ली निवासी ने श्रुतमति माताजी को शास्त्र भेंट करने का धर्म लाभ प्राप्त किया, सुनील कुमार ,पदम चंद पंसारी जयपुर वालों ने सुबोध मति माताजी को शास्त्र भेंट करने का धर्म लाभ प्राप्त किया, कपूर चंद, महावीर प्रसाद, सुरेश कुमार, राजकुमार, ललित कुमार, राकेश कुमार जैन मांदी वाले परिवार जनों ने श्रुतमति माताजी को वस्त्र भेंट करने का धर्म लाभ प्राप्त किया, अनिल कुमार , पदम चंद, सुदीप कुमार अग्रवाल पंसारी जयपुर वालों ने सुबोध मति माताजी को वस्त्र भेंट कर पुण्यार्जन प्राप्त किया , कार्यक्रम में मुख्य मंगल कलश महावीर प्रसाद , रामोवतार, नवरत्न मल, प्रेमचंद, दिलीप कुमार, कमलेश कुमार, अनिल कुमार, गणेश कुमार, मुकेश कुमार,बबलू कुमार कठमाणा परिवार ने मुख्य मंगल कलश की बोली के माध्यम से बोली लेकर कलश स्थापित करने का सोभाग्य प्राप्त किया। कार्यक्रम समाधिस्थ मुनिवर्य गुणसागर जी महाराज, समाधिस्थ आर्यिका श्री आदिमती माताजी, तथा विभिन्न आचार्यों की पूजा के बाद आर्यिका श्रुतमति माताजी आर्यिका सुबोध मति माताजी की विभिन्न व्यंजनों के द्वारा पूजा अर्चना की गई। उक्त सभी कार्यक्रम सकल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से प्रतिष्ठाचार्य कुमुदसोनी अजमेर के दिशानिर्देश में तथा प्रसिद्ध गायक कलाकार साक्षी जैन की विभिन्न लहरियों के बीच हर्षोल्लास से सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में बाढा पदमपुरा कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन, प्रसिद्ध वास्तुकार राजकुमार कोठारी, इंजिनियर महेंद्र अनोपडा, कमेटी सदस्य महावीर जैन गोनेर, समाज सेवी मोहनलाल झंडा, प्यार चंद पीपलू,केलास कलवाडा, सोहन लाल झंडा, चम्पालाल जैन, केलास कासलीवाल,अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद झंडा, सरावगी समाज फागी के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के महावीर जैन, पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, रामस्वरूप मंडावरा, रामस्वरूप मोदी, हरकचंद झंडा, हरकचंद पीपलू,सोभागमल सिंघल, भागचंद कासलीवाल,पारस नला,महेंद्र बावड़ी, पवन कागला, पवन गंगवाल,धर्म चंद पीपलू, अशोक कागला,पारस मोदी, विमल कलवाडा, कमलेश चोधरी, बन्टी पहाड़िया, मितेश लदाना, मनीष गोधा, तथा त्रिलोक पीपलू एवं राजाबाबु गोधा फागी, सहित निवाई, टोंक, मालपुरा, डिग्गी, कठमाणा, दिल्ली, जयपुर, पदमपुरा,चौरू, चकवाड़ा, सहित पूरे भारतवर्ष से श्रृदालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सहभागिता निभाई। उक्त कार्यक्रम में सारे सकल जैन समाज के श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे। कार्यक्रम का फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा ने कुशल मंच संचालन किया, ओर सभी आंगतुक मेहमानों का स्वागत सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया तथा चातुर्मास समिति
के मोहनलाल झंडा, रतनलाल नला, संतोष बजाज टीबा वाले, सुरेश मांदी,सोभाग सिंघल, एवं केलास कडील (सरंक्षक), अनिल जैन कठमाना (अध्यक्ष), पारस मोदी (कार्याध्यक्ष), सुरेंद्र बावड़ी अशोक कागला (उपाध्यक्ष), विनोद कलवाड़ा (महामंत्री), मितेश लदाना, लेखराज गिंदोडी (मंत्री), सिद्ध कुमार मोदी, कमलेश जैन मंडावरा (कोषाध्यक्ष), मनीष गोधा, त्रिलोक जैन L. I. C .(प्रचार मंत्री), राजाबाबू गोधा (मीडिया प्रभारी), सतेंद्र झंडा, राजकुमार मांदी, कमलेश चौधरी ,विमल कलवाड़ा, शैलेंद्र कलवाड़ा, विकास पहाड़िया, एवं अग्रवाल युवा परिषद फागी (चोका व्यवस्था), मुकेश गिंदोडी, शांतिलाल धमाणा, (सांस्कृतिक मंत्री) सहित सभी पदाधिकारी गणों ने कार्यक्रम में शामिल होकर पूरी सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here